जबरदस्त नकारात्मक प्रचार के बावजूद सलमान खान की ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई फिल्म सिकंदर ने वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। हालांकि सिकंदर की चौथे दिन की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज हुई, लेकिन फिल्म की कमाई अभी भी दो डिजिट में हो रही है। सिकंदर अपनी रिलीज के 4 दिन पूरे कर चुकी है और अब पांचवें दिन में चल रही है। सिकंदर ने तीन दिनों में ही भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। अब सलमान खान के पिटारे में एक और 150 करोड़ी फिल्म आ गई है। वहीं, सिकंदर सलमान खान की 18वीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है।
सिकंदर के मेकर्स नाडियाडवाला ग्रैंड सन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की कमाई की पूरा ब्योरा शेयर कर दिया है। फिल्म ने चौथे दिन भारत में 13.85 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। सिकंदर ने पहले दिन 35.47 करोड़ रुपये से खाता खोला था। दूसरे दिन 39.37 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27.16 करोड़ रुपये और चौथे दिन 13.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ सिकंदर का भारत में कुल कलेक्शन 115.85 करोड़ रुपये का हो गया है। सिकंदर ओवरसीज में अब तक इन चार दिनों में 42.65 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
पुष्पा: द राइज को छोड़ा पीछेसलमान खान की सिकंदर को आलोचनाओं के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत मिली थी। पहले दिन 30.6 करोड़ से ओपनिंग करने वाली सिकंदर का बुधवार को कलेक्शन भले ही डामाडोल हुआ हो लेकिन ये फिल्म अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया रिलीज पुष्पा: द राइज के चौथे दिन के कारोबार को पीछे छोड़ने में सफल हो गई है। अल्लू और रश्मिका मंदाना की तेलुगु एक्शन फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी में पुष्पा द राइज ने चौथे दिन पर 3.7 करोड़ के लगभग कारोबार किया था और सिकंदर ने उससे 6 करोड़ ज्यादा कमा कर अल्लू अर्जुन की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।
इसके साथ ही सिकन्दर ने पुष्पा: द राइज के हिन्दी बॉक्स ऑफिस के लाइफ टाइम कारोबार को भी पीछे छोड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है। पुष्पा : द राइज ने हिन्दी भाषा में 104 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि सिकन्दर अब तक हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो चुकी है।