बीमारी की वजह से ब्रेक पर संजय दत्त, फिलहाल हाथ में हैं छह फिल्में, 3 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार

संजय दत्त (Sanjay Dutt) के फैंस के लिए मंगलवार के दिन बुरी खबर सामने आई। संजय दत्त बीते एक-दो दिन से स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अस्पताल में भर्ती थे। जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एलान किया कि वो फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। इस एलान के कुछ देर बाद ही खबर आई कि संजय दत्त फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे हैं। इस खबर से फैंस काफी दुखी हैं। संजय के जल्द ठीक होने की हर कोई दुआ कर रहा है। वहीं संजय दत्त के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उनके हाथ फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। आइए जानते हैं संजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में...

सड़क 2

संजय की इस फिल्म को महेश भट्ट ने बनाया है। बुधवार को ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि 'सड़क 2' साल 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है। फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट, मकरंद देशपांडे, आदित्य रॉय कपूर, गुलशन ग्रोवर, जिशू सेनगुप्ता और प्रियंका बोस जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

तोरबाज

संजय दत्त की एक और फिल्म 'तोरबाज' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स के उस पैकेज का हिस्सा है, जिसमें उसने एकसाथ 17 नए वेब शोज, फिल्‍में और अन्य कंटेंट की स्ट्रीमिंग का ऐलान किया था। ये फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो व्यक्तिगत त्रासदी से उबरकर शरणार्थी शिविर के बच्चों के एक समूह का नेतृत्व करता है और क्रिकेट के खेल के माध्यम से उनके जीवन में परिवर्तन लाता है। इस फिल्म में उनके अलावा नरगिस फखरी और राहुल बोस भी नजर आएंगी।

शमशेरा

करण मल्होत्रा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। मूवी में संजय दत्त के अलावा रणबीर, वाणी और रोनित रॉय भी हैं। इस फिल्म की घोषणा 2018 में की गई थी और ये फिल्म पिछले साल फ्लोर्स पर गई थी। फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में संजय का सिर्फ आखिरी शेड्यूल का काम ही बाकी था। जिसके लिए उन्हें दो से तीन दिन ही शूटिंग करना थी, और वो भी इसी हफ्ते शुरू होना थी, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से अब ऐसा नहीं हो सकेगा।

KGF चैप्टर 2

केजीएफ चैप्टर 2 काफी चर्चा बटोर रही है। ये फिल्म साल 2018 में आई यश स्टारर सुपरहिट कन्नड़ फिल्म 'KGF: चैप्टर वन' का सीक्वल है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म से संजय दत्त का लुक रिलीज हुआ था। संजय दत्त ने अपने 61वें बर्थ डे पर फिल्म से अपना लुक शेयर किया था। पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली इस फिल्म में संजय मुख्य विलेन अधीरा के किरदार में नजर आएँगे। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा यश और रवीना टंडन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता कार्तिक गौड़ा ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया था कि इस फिल्म का 24 दिनों की शूटिंग शेड्यूल अब भी बाकी है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि संजय ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है या नहीं।

पृथ्वीराज

फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। फिल्म से मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में संजय दत्त का भी महत्वपूर्ण रोल होगा। फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशन कर रहे हैं। कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है।

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया

देशभक्ति पर आधारित ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगे। साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के बाद इन तीनों की जोड़ी एकबार फिर इस फिल्म में साथ नजर आएगी। ये फिल्म भी डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। हालांकि फिलहाल इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।