सलमान खान ने गोद लिया बाढ़ पीड़ित गांव, घर बनाने का उठाया जिम्मा

बॉलिवुड के सुपरस्‍टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अगली फिल्‍म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं खबर आ रही है कि सलमान खान ने एक बाढ़ पीड़ित गांव को गोद लेने का फैसला लिया है। गांव का नाम है खिदरापुर और यह कोल्हापुर जिले में है। यहां 2019 में भीषण बाढ़ आई थी। बाढ़ प्रभावित इलाके में सलमान खान और ऐलान फाउंडेशन मिलकर लोगों के लिए आश्रय और आवास का जिम्मा लिया है। सलमान सोशल मीडिया पर भी बाढ़ पीड़ितों के लिए दुख जता चुके हैं। उन्हें लगता है कि घर बुनियादी जरूरत है और वह लोगों की इसमें मदद करना चाहते हैं। वहीं ऐलान फाउंडेशन के निदेशक रवि कपूर ने कहा कि वह इस नेक काम में सलमान खान का साथ पाकर खुश हैं।

बता दें कि सलमान खान की दरियादिली के कई किस्से मशहूर हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से लेकर सेट्स पर काम करने वालों तक की मदद करते रहते हैं। ऐक्ट्रेस प्रिटी जिंटा भी बता चुकी हैं कि जब उन्होंने 'इश्क इन पेरिस' फिल्म प्रड्यूस की थी तो पैसे की तंगी में सलमान ने उनकी मदद की थी।

बीते दिनों 'दंबग 3' के सेट्स से खबर आई थी कि उन्होंने वहां दिहाड़ी काम करने वाले स्पॉट बॉय का फंसा हुआ पैसा दिलवाया था।

सलमान खान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस वीडियो में सलमान अपनी छोटी फैन के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे है। वीडियो में सलमान बच्ची के गाल पर किस करते है और उसे प्यार से पकड़ लेते है। जैसे ही यह विडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ करने लगे। एक फैन ने लिखा कि बच्‍ची कितनी क्‍यूट है और सलमान व बच्‍ची के एक फ्रेम में आने से क्‍यूटनेस बढ़ गई है। एक दूसरे फैन ने लिखा कि छोटी फैन बहुत लकी है।