2 News : प्रोड्यूसर की गंदी हरकतों से बिगड़ी इस एक्ट्रेस की हेल्थ, अब इस कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे अक्षय

मनोरंजन जगत के कई कलाकार उनके साथ हुए यौनशोषण या दुर्व्यवहार का खुलासा कर चुके हैं। जिस समय उनके साथ ऐसा होता है तब वे बदनामी या अपना करिअर खराब होने के डर के चलते इस बारे में कुछ नहीं कह पाते। ऐसे में उन्हें लंबे समय तक इस पीड़ा से गुजरना पड़ता है। अब ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके साथ हुए बुरे बर्ताव के बारे में बताया है।

कृष्णा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुलासा किया कि वह करीब डेढ़ साल से काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं। वह फिलहाल डिप्रेशन और एंग्जायटी से घिरी हुई हैं। कृष्णा ने लिखा, “मेरे शो शुभ शगुन के सेट पर मुझे कुछ ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा था, जिस पर बात करने से मुझे काफी डर लगता था। अब मैं इन चीजों पर खुलकर बात करना चाहती हूं। शो के प्रोड्यूसर की गंदी हरकतों की वजह से मेरी हेल्थ ठीक नहीं है।

मुझे याद है कि जब मेरी तबीयत खराब थी तो मुझे कैसे मेकअप रूम में बंद कर दिया गया था। मुझे प्रोड्यूसर धमकी देता था जिससे मुझे कुछ भी कहने में डर लगता था। मुझे डर था कि भविष्य में ऐसी चीजें दोबारा न हों इसलिए मैं नए प्रोजेक्ट्स साइन करने से डरती थी। प्रोडक्शन हाउस और निर्माता कुंदन सिंह की ओर से मुझे काफी बार परेशान किया गया। मुझे मेकअप रूम में बंद किया गया। मुझे फीस नहीं दी गई।

जब मैं कपड़े बदल रही होती थी तो मेरे मेकअप रूम को जोर-जोर से खटखटाया जाता था। लगता था कि वो दरवाजा ही तोड़ देंगे। इस वजह से मैंने शूटिंग नहीं करने का फैसला किया था। उन्होंने 5 महीने से मुझे मेरी फीस नहीं दी है और यह सचमुच बहुत बड़ी रकम है। मैं प्रोडक्शन हाउस और दंगल ऑफिस कई बार जा चुकी हूं, लेकिन उन्होंने कभी मुझे जवाब नहीं दिया। इसके साथ ही उन्होंने मुझे कई बार धमकी दी। मुझे न्याय चाहिए।”

अक्षय को एक्शन के साथ पसंद है कॉमेडी जोनर, इस दिन रिलीज होगी ‘खेल खेल में’

अक्षय कुमार को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फ्लॉप हो चुकी है। अक्षय की पिछली कुछ फिल्मों ने अच्छा बिजनेस नहीं किया है। हालांकि इससे बॉलीवुड में अक्षय के क्रेज पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। अक्षय आज भी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की पहली पसंद बने हुए हैं। अक्षय अब जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘खेल-खेल में’ लेकर आने वाले हैं। अक्षय इस फिल्म से एक बार फिर अपने पसंदीदा कॉमिक जोन में एंट्री करेंगे।

बीते सालों से अक्षय लगातार एक्शन ड्रामा जोनर की फिल्में कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय की इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशि सिन्हा और अजय राय हैं। इसमें अक्षय के साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, पंजाबी एक्टर व सिंगर एमी वर्क और प्रज्ञा जायसवाल भी हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म अक्षय के जन्मदिन (9 सितंबर) से ठीक पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स ने अभी रिलीज डेट पर मोहर नहीं लगाई है। अपने 3 दशक के करिअर में अक्षय ने एक से बढ़कर एक कॉमेडी मूवी के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया है। उनकी प्रमुख हंसी-मजाक की फिल्मों की बात की जाए तो उसमें ‘हेरा फेरी फ्रेंचाइजी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘गरम मसाला’, ‘दे दना दन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘वेलकम’, ‘भागमभाग’, ‘भूल भुलैया’ और ‘हाउसफुल फ्रेंचाइजी’ के नाम शामिल हैं।