2 News : प्रियंका ने कहा, कभी फेवरेटिज्म तो कभी गर्लफ्रेंड के कारण झेला रिजेक्शन, इस एक्टर का वाट्सएप हुआ ब्लॉक

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म 'टाइगर' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच प्रियंका ने एक इंटरव्यू में एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी परेशानियों के बारे में खुलकर बात की। प्रियंका ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में किस तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लोग उन्हें साइड कर देते थे और इसी वजह से उन्होंने बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड चुना।

प्रियंका हाल ही में 'रीड द रूम' पॉडकास्ट में नजर आईं। प्रियंका ने बताया कि ये बहुत मुश्किल होता है, खासकर मान्यता पर आधारित नौकरी में। चाहे ये हो कि कितने लोग आपकी फिल्म देखने आते हैं या आपका निर्देशक आपकी परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोचता है या आपका कास्टिंग एजेंट क्या सोचता है? ये सब सब्जेकिटिव है। मैंने कई वजहों से फिल्मों में रिजेक्शन झेला है। कभी कहा गया कि मैं उस रोल के लिए ठीक नहीं तो कभी फेवरेटिज्म का मुद्दा रहा तो कभी किसी की गर्लफ्रेंड को कास्ट कर लिया गया, तो कई सारी वजहें रही हैं।

मैंने रिजेक्शन को काफी पहले ही स्वीकार कर लिया था। हम कह सकते हैं कि मैं इससे बेहतर हूं, कॉन्फिडेंट हूं लेकिन ऐसा होता नहीं है। आपको खुद को रिजेक्शन फील होने देना चाहिए। ये शोक मनाने जैसा है। मैं ऐसा करती हूं। मैं मूव ऑन करूंगी, मैं इसे साइड कर दूंगी। काफी पहले से ही मैंने काम के मामले में रिजेक्शन को स्वीकार कर लिया। उल्लेखनीय है कि प्रियंका ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'हीरो : लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से अपने करिअर की शुरुआत की थी और इसके बाद कई हिट फिल्मों में काम किया।

सोनू सूद ने वाट्सएप अकाउंट बंद होने का स्क्रीनशॉट शेयर कर की यह अपील

एक्टर सोनू सूद कोरोनाकाल में साल 2020 के लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने में सबसे आगे रहने वाले सेलेब्रिटी थे। सोनू ने उन प्रवासी श्रमिकों के लिए बस परिवहन का इंतजाम किया था जो कोरोनोवायरस महामारी की वजह से अपने होमटाउन लौटना चाहते थे। इसके बाद सोनू की छवि गरीबों के मसीहा की बन गई। तब से ही वे हमेशा जनता की मदद के लिए खड़े रहते हैं। पूरे देश में उनके फैंस मौजूद हैं।

सोनू ने हाल ही सोशल मीडिया पर अपने वाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किए जाने की सूचना शेयर करते हुए कंपनी को नसीहत दी है। सोनू ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “@वाट्सएप अभी भी मेरा अकाउंट काम नहीं कर रहा है। दोस्तों जागने का समय आ गया है। 36 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, जल्द से जल्द मेरे अकाउंट को चालू करें। सैकड़ों जरूरतमंद लोग मदद के लिए मुझे मैसेज करने की कोशिश कर रहे होंगे। प्लीज, अपना कंट्रीब्यूशन करें।” सोनू ने दोनों ट्वीट्स में अपने वाट्सएप अकाउंट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।

उन्होंने लिखा, “यह अकाउंट अब वाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकता…चैट अभी भी इस डिवाइस पर हैं। प्लीज इसका रिव्यू करें।” सोनू ने पूर्व में भी एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया था और लिखा था, “मेरा नंबर @WhatsApp पर काम नहीं करता है। मुझे कई बार इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मुझे लगता है कि आप लोगों के लिए अपनी सेवाओं को एडवांस करने का टाइम आ गया है।”