2 News : शहनाज ने इस अंदाज में दी आरती को शादी की बधाई, बॉडी शेमिंग पर रश्मि ने ट्रॉल्स को दिया जवाब

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की गुरुवार (25 अप्रैल) को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी हो गई। मुंबई में हुए इस विवाह समारोह में टेलीविजन की दुनिया के कई सितारे शामिल हुए। गोविंदा ने भी कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ मतभेद को भुलाकर शादी में मामा का फर्ज निभाया। शादी में आरती के साथ 'बिग बॉस 13' का हिस्सा रहे कई कंटेस्टेंट्स भी पहुंचे।

हालांकि उस रियलिटी शो की एक पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल शादी में नहीं आ पाईं, लेकिन आरती को वीडियो कॉल कर उन्हें तहे दिल से बधाई और शुभकामनाएं दीं। शहनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो वीडियो कॉल शेयर किया है उसमें दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। जहां शहनाज व्हाइट टी-शर्ट में नजर आईं तो वहीं आरती दुल्हन के लुक में थीं। शहनाज ने आरती और दीपक की फोटो भी शेयर कर उन पर प्यार लुटाया। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, “आरती सिंह और दीपक चौहान को दिल से बधाइयां।”

शहनाज इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी हैं, जिस कारण वह अपनी दोस्त की शादी में शामिल नहीं हो पाईं। ‘बिग बॉस’ में आरती और शहनाज काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। हालांकि उन्हें अक्सर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दोस्ती पर बहस करते देखा गया था। शहनाज, सिद्धार्थ के साथ रिश्ते को लेकर बहुत पजेसिव थीं, जिसके कारण अक्सर आरती के साथ उनकी बहस होती थी। वैसे शादी में 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट आसिम रियाज भी किसी न किसी कारण से शामिल नहीं हुए, जिनकी आरती से अच्छी बोंडिंग थी।

रश्मि देसाई ने कहा, मैं हमेशा 21-22 की नहीं दिख सकती

टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई को हाल ही में दो बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। वह सोशल मीडिया पर ट्रॉल्स के निशाने पर आ गईं। आरती सिंह की शादी के जश्न में उनके लुक को निशाना बनाया गया। इसके अलावा एक इवेंट में पहुंची रश्मि को ट्रोल किया गया। अब रश्मि ने उन्हें घेरने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

रश्मि ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि ग्लैमर की दुनिया में, कुछ सौंदर्य पैरामीटर्स हैं जिनको पूरा करने का दबाव होता है। लेकिन कभी-कभी, लोगों को यह एहसास नहीं होता कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं। मैं कुछ महीनों से लगातार बीमार हूं। लोग ट्रॉल करते हैं और मैं भी इसका एक हिस्सा हूं। इस इंड्स्ट्री में जिंदा रहने के लिए समर्पण की जरूरत होती है। मैं हमेशा 21-22 की नहीं दिख सकती। मेरा सफर खूबसूरत है, लेकिन कुछ लोगों के लिए बदलाव को स्वीकार करना कठिन है।

38 साल की रश्मि ने नेगेटिविटी को लेकर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि आप बोलने वालों के मुंह पर ताले नहीं लगा सकते मगर नेगेटिविटी को इग्नोर जरूर कर सकते हैं। मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत भी नहीं है। ये मेरी जिंदगी है। कौन क्या कहता है, मैं इसकी परवाह नहीं करती हूं। उल्लेखनीय है कि रश्मि काफी समय से किसी सीरियल या रियलिटी शो में नजर नहीं आई हैं।