आयुष की ‘रुसलान’ को पहले दिन दर्शकों ने दिखाया ठेंगा, ‘दो और दो प्यार’ सहित इन 5 फिल्मों का हाल भी जानें

सलमान खान के बहनोई एक्टर आयुष शर्मा पिछले कई दिनों ने अपनी फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। आयुष ने इसका जमकर प्रमोशन किया। इस दौरान आयुष ने कई इंटरव्यू दिए, जिनमें वे भावुक भी हो गए। ‘रुसलान’ के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर देखकर फैंस उत्साहित नजर आ रहे थे और बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार शुक्रवार (26 अप्रैल) को यह फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच गई।

हालांकि इसे वैसा रिस्पोंस नहीं मिला जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी। फिल्म की पहले दिन की परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक रही। अब कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'रुसलान' ने भारत में सिर्फ 60 लाख रुपए की कमाई की। हालांकि बाद में इस आंकड़े में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। फिर भी ऐसा लग रहा है कि फिल्म का जल्द ही बोरिया-बिस्तर गोल हो जाएगा।

वीकेंड (शनिवार-रविवार) को इसके बिजनेस में कुछ सुधार हो सकता है। यह आयुष की तीसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी 'लवयात्री' और 'अंतिम' भी फ्लॉप रही थी। ‘रुसलान’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें आयुष के साथ एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा, विद्या मालवडे और जगपति बाबू ने भी अहम रोल प्ले किए हैं। फिल्म के डायरेक्टर करण भूटानी हैं। बता दें कि इस फिल्म को 25 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

विद्या बालन की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ नहीं बटोर पाई दर्शकों का प्यार

एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' और फिल्ममेकर एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स धोखा 2' की रिलीज को 1 हफ्ता हो चुका है, लेकिन इतने में ही ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने की कगार पर हैं। दोनों फिल्में 19 अप्रैल को रिलीज हुई थीं। विद्या की फिल्म जहां अब तक केवल 4 करोड़ रुपए जुटा पाई है, वहीं ‘LSD 2’ 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ दर्शकों पर जादू चलाने में नाकाम साबित हुई।

इसने 16वें दिन शुक्रवार को 45 लाख रुपए कमाए। इसका कुल कलेक्शन अभी तक 58.95 करोड़ रुपए तक ही पहुंचा है। ईद (11 अप्रैल) पर ही रिलीज हुई अजय देवगन की ‘मैदान’ ने 16वें दिन 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई 39.35 करोड़ हो चुकी है। करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ अभी सिनेमाघरों में डटी हुई है। इसने 29वें दिन 35 लाख रुपए अपनी झोली में डाले। इसका कलेक्शन 76.41 करोड़ रुपए हो गया है।