
एक तरफ अजय देवगन की 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है वहीं, दूसरी तरफ अजय ने अपनी आगामी फिल्म 'भोला' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसमें उनकी एक झलक ने फैंस को हिला दिया है। इस पोस्टर पर टैगलाइन लिखी है- 'An unstoppable force is coming' यानी एक ऐसी शक्ति आ रही है जिसे रोका नहीं जा सकता!साथ ही मोशन पोस्टर में लिखा है 'कौन है वो?' इस मोशन पोस्टर का धांसू बैकग्राउंड म्यूजिक अजय के भौकाल को और दमदार बना रहा है।
'भोला' तमिल में बनी हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। ऑरिजिनल फिल्म में लीड रोल कार्थी ने निभाया था, जिन्हें लोगों ने कुछ महीने पहले रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन-1' में देखा था। 'भोला' में अजय देवगन लीड रोल कर रहे हैं और उनके साथ तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार हैं। 'कैथी' एक कल्ट क्लासिक फिल्म है और इसकी कहानी को हिंदी ऑडियंस के लिए एक नए फील और धमाकेदार एक्शन के साथ अजय देवगन 3डी में लेकर आ रहे हैं।
इस मोशन पोस्टर में एक और चीज ध्यान देने लायक ये है कि माथे पर लहराते लम्बे बालों वाला उनका आइकॉनिक लुक 'भोला' में वापस लौटता दिख रहा है। फैन्स अजय के इस भौकाली अंदाज और विंटेज लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। एक फैन ने ट्विटर पर मोशन पोस्टर के कमेन्ट में लिखा, 'मास महाराजा अजय सर, बॉलीवुड का सबसे बड़ा मेगा स्टार।' कई यूजर्स ने 'भोला' के मोशन पोस्टर को 'तूफानी' बताया और एक ने लिखा, 'अब आएगा मजा।'
इस तारीख को होगी रिलीज 'भोला' की रिलीज 30 मार्च 2023 के लिए शेड्यूल है। लेकिन अजय की एक और फिल्म 'मैदान' भी 17 फरवरी 2023 के लिए शेड्यूल है। ये देखना दिलचस्प होगा किमंगलवार को 'भोला' के टीजर के साथ मेकर्स इसकी रिलीज डेट क्या बताते हैं। अजय की 'थैंक गॉड' अक्टूबर में रिलीज हुई थी, जबकि 'दृश्यम 2' बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई है।'दृश्यम 2' ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।