पद्मावती के समर्थन के लिए आया IFTDA फेडरेशन

फिल्म और टीवी से जुड़े निर्माता , निर्देशक और कलाकारों ने देश भर में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर हो रहे विरोध के ख़िलाफ आवाज़ उठा दी है। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ( आईएफ टी डी ए ), सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन, वेस्टर्न इंडिया सिनेमाग्राफर्स, स्क्रीन्स राइटर्स एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ़ सिने एंड टेलीविजन आर्ट डायरेक्टर्स एंड कॉस्ट्यूम्स डिजाइनर्स ने मुंबई में एकजुटता दिखाई है।

डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के खिलाफ 16 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। इस दौरान मुंबई में शाम 4 बजे से 4:15 के बीच कहीं भी शूटिंग नहीं होगी। डायरेक्टर्स एसोसिएशन से जुड़े अशोक पंडित ने कहा, ये विरोध का हमारा तरीका है।

पद्मावती के रिलीज विवाद में सलमान खान ने अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने निर्देशक भंसाली का साथ देते हुए कहा कि उनकी फिल्म में कभी कुछ गलत नहीं होता। वे अच्छी फिल्में बनाते हैं। सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, सेंसर बोर्ड को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। बिना फिल्म देखे किसी को कोई फैसला करने का अध‍िकार नहीं है।