'नथिया झकास' गाने से भोजपुरी गायक अमित आशिक ने PM Modi पर कसा तंज, पूछा- 'कहां हैं 15 लाख...'

भोजपुरी के लोकगायक अमित आशिक और मानिता श्री का एक गाना 'नथिया झकास' इन दिनों यू्ट्यूब पर सबकी पहली पसंद बना हुआ है। गाने में उन्होंने गरीबी और बेरोजगारी के कारण होने वाले दंश को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। इस गाने में अमित आशिक ने पीएम मोदी के 15 लाख रुपये देने के वादे पर भी जमकर तंज कसा है। दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। हालांकि पीएम बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी ने अपना ये वादा पूरा नहीं किया। बता दें कि यूट्यूब पर 'नथिया झकास' गाने को अब तक 110K से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं और लोग 'नथिया झकास' की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

'नथिया झकास' की सफलता को लेकर टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर आदित्य कुमार झा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, जिससे लोगों को खूब उम्मीद बंधी थी। पैसे तो किसी के अकाउंट में आए नहीं। ऊपर से बेरोजगारी ने हर किसी की कमर तोड़ दी। नथिया झकास में हमने इसी मर्म को प्रस्तुत किया है, जिससे लोग खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं।'

बता दें कि 'नथिया झकास' गाने को आदित्य कुमार झा ने प्रोड्यूस किया है तो वहीं इस गाने के लीरिक्स राहुल जड़ेजा ने लिखे हैं। गाने को रौशन सिंह ने म्यूजिक दिया है तो वहीं इसके वीडियो डायरेक्टर पवन पीसी हैं।