बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन को आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में पर्सनालिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह गोवा में होगा। इस बात की जानकारी सूचना मंत्रालय ने दी है।लगभग पांच दशक के फिल्मी करियर में 75 वषीर्य अमिताभ बच्चन ने 190 से अधिक फिल्मों में काम किया है। वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने 15 फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं।
आईएफएफआई का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा जिसमें उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। आईएफएफआई की स्थापना वर्ष 1952 में हुई थी। इसे एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में से एक माना जाता है।