यहाँ पति के मरने पर शौक की जगह मनाई जाती है पार्टी, जानकारी बेहद रोचक
By: Ankur Mundra Thu, 21 Feb 2019 2:27:31
आपने देखा ही होगा कि जब भी किसी महिला के पति की मौत हो जाती है तो वह महिला शौक मनाती हैं और गम में जीने लगती हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी महिला को देखा है जो पति के मरने पर पार्टी करती हुई नजर आती है। जी हाँ, केवल पत्नी ही नहीं बल्कि उसके घर वाले भी DANCE PARTY करते हैं। तो आइये जानते हैं इस अनोखी परंपरा के बारे में।
दरअसल, चीन के कुछ ग्रामीण इलाकों में यह परंपरा आधुनिक बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। जहाँ पुरुषो के मरने पर परिवार वाले डांस करते है। यह ट्रेंड इतनी तेज़ी के साथ बढ़ रही है की महिलाएं अपने पति के मरने पर स्ट्रिप डांसर्स को बुला रही हैं। जो रोने जैसी एक्टिंग भी करते है।
वही इस अजीब परंपरा पर महिलाओ का कहना है उन्हें शानदार और आखिरी तोहफा देने के लिए वे ऐसा करती है। स्ट्रिप डांसर्स को बुलाने पर ग्रामीणों का कहना है की इससे अंतिम संस्कार में अच्छी खासी भीड़ जमा हो जाती है।
बतादे की यह परंपरा नई है जिससे चीनी सरकार भी परेशान है। इस बारे में सरकार का कहना है की इस तरह की ग्रामीण इलाकों द्वारा की जा रही हरकत से हमारी संस्कृति को नुकसान हो रहा है। और ऐसी परंपरा पर रोक लगाने की तैयारी कर ली गयी है।