महिला बजाती रही वायलिन, डॉक्टर करते रहे ब्रेन सर्जरी, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Feb 2020 5:35:34
हॉस्पिटल में सर्जरी के इतिहास का एक अनोखा मामला सामना आया है। यूके के लंदन स्थित किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर में 53 साल की डैगमर टर्नर वायलिन बजाते रहीं और डॉक्टर उनके सिर का ऑपरेशन करते रहे। दरअसल, टर्नर के दिमाग में ट्यूमर था जिसको निकालने के लिए डॉक्टर सर्जरी कर रहे थे। छह घंटे चलने वाले इस ऑपरेशन के बीच में ही डैगमर को होश आ गया। इसके बाद उन्हें वायलिन दिया गया। डैगमर वायलिन बजाती रहीं और डॉक्टरों ने उनका 8X4 सेमी का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल दिया। न्यूरोसर्जन प्रोफेसर केयोमार्स शकन के मुताबिक, करीब 90 प्रतिशत तक ट्यूमर निकाल दिया गया है।
7 महीने के बच्चे के पेट में था 8 महीने का भ्रूण, डॉक्टर के उड़े होश
ऑपरेशन के दौरन अस्पताल की हुई बिजली गुल, डॉक्टरों ने ऐसे करी ब्रेन सर्जरी
सर्जरी के बीच डैगमर को होश में लाने और वायलिन बजवाने का आइडिया डॉक्टरों का ही था। ताकि इस दौरान उनके दिमाग का वह क्षेत्र सक्रिय हो जाए, जो पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। डैगमर अब स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई है। मालूम हो, यूके में किंग्स हॉस्पिटल ब्रेन ट्यूमर का एक बड़ा सेंटर है। यहां हर साल 400 ऐसी सर्जरी होती है।
बता दे, वायलिन डैगमर का जुनून है। वे 10 साल की उम्र से वायलिन बजा रही हैं। वे वाइट सिंफनी ऑर्केस्ट्रा और कई ग्रुप में वायलिन प्रस्तुतियां देती हैं। डैगनर बताती हैं कि डॉक्टर ने उनके हाथों में वायलिन दिया और कहा कि इसे बजाते रहे हैं। मैंने उनकी बात मानी और बजाना शुरू कर दिया।
13 साल की एक बच्ची के पेट से निकला कुछ ऐसा, देख डॉक्टरों के भी उड़े होश