आखिर क्यों बनाई जाती हैं सड़क पर पीली और सफेद रंग की लाइनें, लाइसेंस रखने वाले लोग भी नहीं जानते होंगे इसका कारण

By: Ankur Fri, 30 Aug 2019 05:32:26

आखिर क्यों बनाई जाती हैं सड़क पर पीली और सफेद रंग की लाइनें, लाइसेंस रखने वाले लोग भी नहीं जानते होंगे इसका कारण

हमारे देश के विभिन्न गावों को जोड़ने का काम करती हैं सड़क और आपने भी सड़क के रास्ते कई बार सफ़र किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी यह नोटिस किया हैं कि सड़क के बींचोबीच बनी लाइन का रंग कई बार अलग और उनकी डिजाईन भी अलग होती हैं। जी हाँ, कई जगह पर यह लाइन पीली तो कहीं सफ़ेद होती हैं। इसी के साथ कहीं बिलकुल सीधी तो कहीं टुकड़ों में होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या हैं। अगर नहीं, तो आइये आज हम बताते हैं आपको सड़क पर बनी इस पीली और सफेद रंग की लाइनों से जुड़ी रोचक जानकारी।

weird information,interesting facts,yellow and white lines on the road,facts related yellow and white lines ,अनोखी जानकारी, रोचक तथ्य, सड़क पर बनी पीली और सफ़ेद लाइन, सड़क पर बनी लाइन का कारण

- सड़क पर बनी दो सीधी पीली लाइनों का मतलब होता है कि आप अपनी लेन में ही चलें, लाइन पार कर उस पार नहीं जाएं।

- अगर आपको सड़क पर पीली लाइन दिखे, लेकिन टुकड़ों में दिखे तो समझ लीजिए कि आपको टूटी हुई पीली लाइन के ऊपर से गुजरने की अनुमति है, लेकिन सावधानी के साथ।

- सड़क पर बनी सफेद रंग की लाइनों का मतलब होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं, उसी में चलिए। दूसरी लेन में आपको बिल्कुल भी नहीं जाना है।

weird information,interesting facts,yellow and white lines on the road,facts related yellow and white lines ,अनोखी जानकारी, रोचक तथ्य, सड़क पर बनी पीली और सफ़ेद लाइन, सड़क पर बनी लाइन का कारण

- सड़क पर बनी टूटी सफेद लाइनों का मतलब होता है कि आप लेन बदल सकते हैं, लेकिन सावधानी के साथ और दूसरी गाड़ियों को इंडिकेटर (इशारा) देकर।

- अगर आपको सड़क पर एक सीधी पीली लाइन दिखे तो समझ लीजिए कि आप दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन पीली लाइन के उस पार नहीं जा सकते। हालांकि अगल-अलग राज्यों में इसके मतलब अलग-अलग होते हैं। जैसे कि तेलंगाना में सड़क पर बनी पीली लाइन का मतलब होता है कि आप लाइन के अंदर रहकर गाड़ियों को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं।

- कभी-कभी आप देखते होंगे कि सड़क के बीचोंबीच एक सीधी पीली लाइन और एक टुकड़ों में बंटी पीली लाइन दोनों साथ-साथ होती हैं। इसका मतलब ये होता है कि अगर आप टूटी पीली लाइन की तरफ गाड़ी चला रहे हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सीधी पीली लाइन की तरफ हैं तो आपको ओवरटेक की अनुमति नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com