आखिर क्यों यह परिवार घर में भी हेलमेट पहन कर रहता है, वजह आपकी आँखें भी नम कर देगी
By: Ankur Mundra Mon, 18 Feb 2019 1:40:57
आप सभी यह तो जानते ही होंगे कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए जिससे आपकी सुरक्षा हो सकें। लेकिन क्या आपने कभी बिना बाइक के भी हेलमेट पहना हैं? जी हाँ, आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने घर में रहते हुए भी हमेशा हेलमेट पहने हुए रहते हैं और इसके पीछे का कारण भी बहुत अजीब हैं। तो आइये जानते है इस पूरी घटना के बारे में।
अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले गैरी गुटरेज का परिवार काफी अलग है। उनके आस-पड़ोस के लोग गैरी की अजीबोगरीब हरकत देखकर हैरान रहते हैं। दरअसल, गैरी और उनका पूरा परिवार घर पर हेलमेट पहनकर रहता है। ये लोग कुछ भी काम करें, इनके सिर से हेलमेट नहीं उतरता। चाहे टीवी देखना हो या किचन में खाना बनाना, हर समय हेलमेट इनके सिर पर रहता है। पहली नजर में देखने में यह थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन असल वजह जानेंगे तो आपको दिल भी पसीज जाएगा।
गैरी यह सब अपने चार महीने के बेटे जोंस के लिए कर रहे हैं। जोंस को प्लेजियोसेफ्ली नाम की बीमारी है। इस बीमारी के चलते बच्चे के सिर का आकार औसत से बड़ा हो गया है। गैरी ने कई डॉक्टर्स से इसका इलाज करवाया। आखिर में एक चिकित्सक ने सलाह दी कि अगर बच्चे को हेलमेट पहनाकर रखा जाए तो उसकी स्थिति में सुधार हो सकता है। चार महीने का यह छोटा बच्चा हर समय हेलमेट पहने रहता है। हालांकि उसे परेशानी होती है, लेकिन गैरी नहीं चाहते कि आगे चलकर उसके सिर को लेकर लोग मजाक उड़ाएं। इसलिए वह बच्चे को हमेशा हेलमेट पहना कर रखते हैं।
बच्चे के साथ-साथ घर के बाकी सदस्य भी हेलमेट पहने रहते हैं। दरअसल, एक दिन जोंस की बहन ने अपने भाई की देखा-देखी घर पर हेलमेट पहनना शुरु कर दिया। गैरी को लगा जब बच्चे हेलमेट पहन रहे हैं तो वह भी इसमें साथ देंगे। अब करीब 6 से 8 महीने तक ये लोग घर पर हेलमेट ही पहनकर रहेंगे।