स्टाइलिश दाढ़ी रखना पड़ सकता है भारी, निकला अजीबोगरीब कानून
By: Ankur Mundra Tue, 05 Feb 2019 3:52:01
हर देश अपनी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई कानून बनाता हैं जो वहाँ के नागरिकों को मानने पड़ते हैं। लेकिन कभीकभार कई कानून ऐसे भी बनते हैं जो सुनने में बड़े अजीब लगते हैं और उनपर विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही कानून के बारे में बताने जा रहे हैं जो पाकिस्तान में बना हैं और युवाओं के फैशन से जुड़ा हैं। तो आइये जानते है इस अनोखे कानून के बारे में।
पाकिस्तान के डेरा गाजी खान जिला परिषद ने पुरुषों की दाढ़ी को लेकर अजीबो-गरीब आदेश पारित कर दिया है। परिषद ने युवकों को दाढ़ी का आकार देने पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्ताव पारित कर दिया है। प्रस्ताव में फ्रेंच कट, गोटी जैसे स्टाइलिश दाढ़ी को इस्लाम के खिलाफ बताया है। इस प्रस्ताव में यह मुद्दा उठाया गया है कि जिस तरह से पाकिस्तानी युवा आज कल 'दाढ़ी का मजाक' उड़ा रहे हैं उस पर लगाम लगे।
परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव में डेप्युटी कमिश्नर से मांग की गई है कि वह युवकों के बीच लोकप्रिय हुई स्टाइलिश दाढ़ी पर प्रतिबंध लगाएं। ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, इसे सुन्ना के खिलाफ बताते हुए उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है 'जो दाढ़ी का मजाक बनाते हैं'। प्रस्ताव पेश करने वाले आसिफ खोसा ने कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'युवा आजकल फैशन के नाम पर कई दाढ़ी को कई डिजाइन देते हैं, जो कि इस्लाम की सीख के खिलाफ है।' खोसा ने कहा कि फ्रेंच कट और अन्य स्टाइल में दाढ़ी रखने की इजाजत इस्लाम में नहीं दी गई है।