वॉटरपार्क में अचानक से आई 'सुनामी', उठने लगी 10 फीट उंची लहरें, 44 लोग घायल VIDEO
By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Aug 2019 4:14:00
चीन के एक वॉटरपार्क में सुनामी जैसे हालात पैदा हो गए। दरहसल, वॉटरपार्क वेव मशीन खराब हो गई जिसके चलते पानी की लहरें करीब 10 फीट ऊपर तक उठने लगी। इन लहरों की चपेट में आकर 44 लोग घायल हो गए। घटनास्थल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि वहां हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। ये घटना चीन की शुयुं वॉटर पार्क की है। कहा जा रहा है कि अचानक ही वेब मशीन में खराबी आ गई। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। वॉटर पार्क में छोटे बच्चे से लेकर बड़े हर वर्ग के लोग मौजूद थे। वीडियो में लोगों की चीख सुनाई दे रही है। पानी की लहरें इतनी तेज़ थी कि कुछ लोग वॉटर पार्क के बाहर गिर गए।
शुरुआती जांच में पता चला है कि ऐसा बिजली जाने से हुआ। दरअसल अचानक लाइट जाने से इलोक्ट्रॉनिक मशीन में खराबी आ गई। जिसके चलते वॉटरपुल में लहरें उठनी लगी। चाइना डेली के मुताबिक़ हादसे में घायल हुए कई लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।