टॉयलेट पेपर से बना डाली वेडिंग ड्रेस, मिला सात लाख रुपये का इनाम

By: Ankur Sat, 05 Oct 2019 1:24:22

टॉयलेट पेपर से बना डाली वेडिंग ड्रेस, मिला सात लाख रुपये का इनाम

आजकल देखा जाता हैं कि सामजिक तौर पर ऐसी कई प्रतोयोगिताए आयोजित की जाती हैं जिनके बारे में सोच पाना ही बहुत मुश्किल होता हैं। कहीं पर थप्पड़-मार तो कहीं पर पाद प्रतियोगिता। इस कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी ही अनोखी प्रतियोगिता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें टॉयलेट पेपर से वेडिंग ड्रेस बनाना था और मिमोजा हास्का इस प्रतियोगिता की विजेता रहते हुए सात लाख रुपये के इनाम की हकदार हुई।

weird news,weird contest,wedding dress from toilet paper,mimoza haska,wedding dress challenge,newyork ,अनोख खबर, अनोखा कांटेस्ट, टॉयलेट पेपर से वेडिंग ड्रेस, मिमोजा हास्का, वेडिंग ड्रेस चैलेंज, न्यूयॉर्क

यह प्रतियोगिता न्यूयॉर्क में आयोजित की गई थी। शुरुआत में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल 1500 प्रतिभागियों ने एंट्री कराई थी, लेकिन 30 सितंबर को इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड हुआ, जिसमें सिर्फ 10 प्रतिभागी ही चयनित हुए। इस प्रतियोगिता में दक्षिणी कैरोलिना की मिमोजा हास्का को विजेता चुना गया।

इस प्रतियोगिता में वेडिंग ड्रेस बनाने के लिए टॉयलेट पेपर के साथ ही टेप, धागा और ग्लू का इस्तेमाल किया गया। मिमोजा हास्का ने कुल 48 रोल टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल कर वेडिंग ड्रेस बनाया, जिसे सबसे शानदार घोषित किया गया। इस वेडिंग ड्रेस को बनाने में मिमोजा को कुल 400 घंटे का समय लगा। इस प्रतियोगिता में जज के तौर पर कई मशहूर हस्तियां थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका प्रसारण अमेरिका के नेशनल टीवी पर भी किया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com