इस लड़की को मिल रहे है करोड़ो के ऑफर, कारण बना एक फोटोग्राफर

By: Ankur Mundra Wed, 31 Oct 2018 3:33:53

इस लड़की को मिल रहे है करोड़ो के ऑफर, कारण बना एक फोटोग्राफर

कहा जाता है कि इंसान के वक़्त का कोई भरोसा नहीं है कभी भी बदल सकता हैं और किस्मत अपना खेल कभी भी दिखा सकती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है सुडान की एक लडकी के साथ जिसकी इंस्टाग्राम की दो फोटो की वजह से उसकी पूरी जिंदगी बदल गई। इस पूरे वाकये को जानकर आप भी हैरान रह जाएँगे। अब ऐसा क्या हुआ, आइये जानते है इसके बारे में।

सुडान की रहने वाली 19 साल की अनोक याई अमेरिका के वॉशिंग्टन की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की होमकमिंग फेस्टिवल में पहुंची थी। जहां एक फोटोग्राफर ने अनोक याई को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दी। देखते ही देखते ये फोटो तेजी से वायरल हो गई। बॉस्टन ग्लोब की खबर के मुताबिक, फोटोग्राफर ऐसी लडक़ी की तलाश में था जिसने सबसे खूबसूरत आउटफिट पहना हो। जिसके बाद उन्होंने अनोक की फोटो अपलोड की।

weird story,girls offer,anok yai,photographer,instagram,america,washington,harword university ,लडकी को ऑफर, अनोक याई, फोटोग्राफर, अमेरिका, वॉशिंग्टन,  हॉवर्ड यूनिवर्सिटी, इन्स्टाग्राम

पार्टी से लौटने के बाद जब अनोक घर लौंटी तो उनके फोन पर मैसेज वाइब्रेट होता रहा। उनको समझ नहीं आ रहा था कि आखिर लोग उनकी फोटो को क्यों लाइक कर रहे हैं। जिसके बाद उनको पता लगा कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

उन्होंने कहा, पहली बार मुझे लगा कि किसी ने मेरा मीम बनाकर डाला है। कई लोग मेरी फोटो पर मॉडलिंग एजेंसियों को टैग कर मुझे हायर करने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। नतीजा ये हुआ कि मैं अब मॉडल बन चुकी हूं। बता दें, उनकी फोटो को एक ही दिन में 11 हजार लोगों ने लाइक किया।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com