एक ऐसा कैफ़े जो 'सोनम गुप्ता' को देता है फ्री में बीयर, जानें ऐसा क्यों
By: Ankur Mundra Wed, 08 Aug 2018 7:04:38
आपने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो को वायरल होते हुए देखा होगा, जिसमें 10 रूपए के नोट पर लिखा था "सोनम गुप्ता बेवफा हैं"। हद तो तब हो गई जब 2000 के नए नोट पर भी किसी ने लिख दिया कि "सोनम गुप्ता बेवफा हैं"। हांलाकि यह किसने लिखा और किसके लिए लिखा वो आजतक पता नहीं चल पाया। लेकिन एक बात तो जरूर है जिसने भी लिखा सच्चा आशिक ही रहा होगा जो अपना 2000 का नोट तक कुर्बान करने को तैयार हो गया। लेकिन इस सब के पीछे सोनम गुप्ता को नुकसान होने की जगह बहुत फायदा हुआ, अब वह कैसे आइये हम बताते हैं।
भारत की सबसे बड़ी बियर चेन The Beer Cafe ने कहा है कि सोनम गुप्ता नाम की जो लड़की इनके कैफे में आएगी उसे वे फ्री में बियर देंगे। एक ट्वीट कर इन्होंने कहा, 'हर कहानी के दो भाग होते हैं और अब हम एक ठंडी बियर के साथ सोनम गुप्ता की कहानी को सुनना चाहेंगे'। The Beer Cafe नाम का यह कैफे 17 देशों की 50 तरीकों की बियर परोसता है और सोनम गुप्ता का आईडी दिखाकर सोनम गुप्ता यहां से किसी भी ब्रांड की फ्री बियर ले सकती है। अब जिसको फ्री में केवल नाम से फ्री में बीयर मिले तो क्या कहनें।