कुदरत ने ढहाया मासूम बच्ची पर कहर, बिना खोपड़ी के हुई पैदा
By: Ankur Fri, 03 May 2019 5:02:58
दुनिया में अक्सर कुछ ऐसी घटनाएँ होती है जिनपर विश्वाश कर पाना और उनके बारे में सोच पाना भी नामुमकिन होता हैं। आज हम भी आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसके अनुसार एक मासूम बच्चन पर कुदरत का ऐसा कहर ढहा हैं कि जिसने भी जाना उसे विश्वास नहीं हो पाया। जी हाँ, आह नीथ नाम की इस बच्ची का जन्म बिना दिमाग और खोपड़ी के साथ हुआ हैं। आइये जानते है इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।
आपको जानकर हैरानी होगी कि बच्ची के माता-पिता श्रे और हेंग ने उसका इलाज कराने के लिए अपना घर तक बेच दिया है। जबकि कोलंबिया के डॉक्टरों ने पहले ही इस बच्ची का इलाज करने में अपनी असमर्थता जता दी है। इस बावजूद भी बच्ची के माता-पिता ने आशा नहीं खोई है।
दक्षिणी पूर्वी एशियाई देशों जैसे थाईलैंड और वियतनाम के मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है उसकी खोपड़ी के हिस्से का गुम होना अनेंसफली के कारण हो सकता है। इस दुर्लभ स्थिति को ओपन खोपड़ी के नाम से जाना जाता है। ऐसा तब होता जब भ्रूण गर्भाशय में पूरी तरह से विकसित नहीं होता है।
एक अनुमान के मुताबिक प्रत्येक वर्ष पैदा होने वाले 5 हजार बच्चों में ये दोष होता है। जिनके मस्तिष्क का पूरा हिस्सा परिपक्व नहीं होता है। अनेंसफली नाम के इस रोग का फिलहाल कोई भी इलाज नहीं है।