शराब की वजह से बिच्छु ले लेता है खुद की जान, जानें ऐसे ही कई और रोचक तथ्य

By: Ankur Mon, 20 May 2019 08:07:39

शराब की वजह से बिच्छु ले लेता है खुद की जान, जानें ऐसे ही कई और रोचक तथ्य

अक्सर देखा जाता है कि व्यक्ति अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर जब नजर डालता हैं तो उसे कई बार उन घटनाओं पर अचरज होता हैं और उसकी सत्यता पर सवाल खड़े हो जाते हैं। लेकिन जीवन में ऐसी कई घटनाएँ होती है जो व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर देती हैं लेकिन वे सच होती हैं। आज हम आपको जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी ही रोचक तथ्यों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको आश्चर्य में डाल देंगे। तो आइये जानते है इनके बारे में।

- अगर बिच्छू पर शराब की थोड़ी भी मात्रा गिर जाए तो यह तुरंत पागल होकर खुद को काट लेता है और मर जाता है।

- पुस्तकालयो से सबसे ज्यादा चोरी होने वाली किताब “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” है।

- खुद को गुदगुदी करना नामुमकिन है क्योंकि दिमाग इस बात को नकार देता है।

- किसी चीज से ध्यान हटाने के लिए कोई पहेली या 'सुडोकू' हल कीजिए।

- सोचो, अगर आपका अपहरण हो जाए और हाथ-पैर बांध दिए जाए तो मुंह पर चिपके टेप को उतारने के लिए उसे चाटना शुरू करे। वह खुदबखुद गिर जाएगा।

- अगर कपड़े सिकुडकर छोटे हो गए हैं तो उन्हें गर्म पानी और हेयर कंडीशनर के घोल में 5 मिनिट के लिए भिगो दीजिए। वे वापस अपने पुराने साइज में आ जाएंगे।

amazing facts,amazing facts of life,surprising facts,facts of life ,रोचक तथ्य, जीवन के रोचक तथ्य, आश्चर्यजनक तथ्य

- अगर 'Wikipedia' की इंग्लिश आपको बहुत कठिन लग रही है तो बांई तरफ सिम्पल इंग्लिश के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

- अपनी नाक बंद करके, तीन बार निगलने से आपको हिचकी में राहत मिलेगी।

- जिम में Exercise करने से पहले एक संतरा खाने से आपके शरीर में वर्क आउट के दौरान पानी की कमी नही होगी, साथ ही साथ आपके मसल्स में सूजन भी नहीं आएगी।

- मूंगफली का उपयोग डाइनामाइट में किया जाता है।

- अगर आपको लगता है कि कोई आपको 'गलत नंबर' दे रहा है, तो इसे जांचने के लिए उन्हें इसे कुछ डीजिट बदलकर पढ़कर सुना दीजिए और अगर वह आपको सही नही करते हैं तो समझ लीजिए कि दिया गया नंबर गलत है।

amazing facts,amazing facts of life,surprising facts,facts of life ,रोचक तथ्य, जीवन के रोचक तथ्य, आश्चर्यजनक तथ्य

- सिगरेट पीने वाले लोग, सिगरेट न पीने वाले और सिगरेट पीना छोड़ चुके लोगों की तुलना में ज्यादा तनावग्रस्त होते हैं।

- अपने कमरे में पढ़ाई या एक्सरसाइज करते समय जूते पहने रहने से आपके दिमाग को लगता है कि आप व्यस्त हैं।

- हवाई जहाज के पिछले हिस्से में बैठे यात्रियों के हवाई जहाज क्रैश होने की स्थिति में बचने की संभावना 40 प्रतिशत बढ़ी हुई होती है।

- अगर आपको रात में लंबी दूरी तक गाड़ी चलानी है तो 'Comedy' सुने। कॉमेडी सुनते हुए नींद लगना मुश्किल काम है।

- मोबाइल पर चैटिंग करते हुए किसी समस्या का हल खोजना नामुमकिन है। अपने बीच की समस्या को मिलकर सुलझाने की कोशिश करने से समस्या के सुलझने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

- किसी नई जगह अगर टैक्सी ड्राइवर आपसे पूछे कि क्या आप आस-पास की किसी जगह से हैं तो हां कर दीजिए। कभी-कभी ड्राइवर किराया बढ़ाने के लिए आपको दूर ले जाते हैं।

- "Alexander Graham Bell", जिन्होने टेलीफोन की खोज की थी, ने अपनी पत्नी और मां को कभी फोन नहीं किया क्योंकि वे दोनों बहरी थीं।

- तितलीयों में स्वाद महसूस करने की क्षमता उनके पैरों में होती है।

- द्वितीय विश्व युद्ध के समय धातु की इतनी कमी थी कि इस दौरान दिया गया ऑस्कर प्लास्टर का बना हुआ था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com