नवरात्रि स्पेशल : देवी मां का चमत्कारी मंदिर, लाखों घंटियों के लिए प्रसिद्द
By: Ankur Mundra Tue, 16 Oct 2018 3:16:26
नवरात्रि के पावन पर्व को अब समाप्त होने में बस तीन दिन बचे हैं और इन बचे हुए तीन दिनों में भक्तगण मातारानी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं। इसके लिए भक्तगण दूर-दराज से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ती के लिए माता के मंदिरों में दर्शन करने पहुँचते हैं। आज हम आपको माता के ऐसे ही एक चमत्कारी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है मरी माता का मंदिर। यह अपने चमत्कारों के लिए जाना जाता हैं।
यह मंदिर है उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित है । इस मंदिर के बारे में बताया जाता है की यह 150 साल पुराना है। यह मंदिर चमत्कारी होने के साथ साथ अद्भुत भी हैं ऐसा इसलिए क्योंकि यहां 5 लाख घंटियां टंगी हुई हैं, इसलिए यह घंटी वाली माता का मंदिर नाम से भी प्रसिद्ध है।यहां मुरादें पूरी होने के बाद घंटी बांधने की परम्परा है ।यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की माता के प्रति अटूट आस्था देखने को मिलती है। क्योंकि जो भी भक्त इस मंदिर में पहुंचकर मां के दर्शन करता है, उसके जीवन में चमत्कार होता है। लोगों की माने तो मां की कृपा से कई चमत्कार देखने को मिले हैं, जो आश्चर्यचकित करने वाले हैं।आइये पढ़ते है क्या क्या चमत्कार यहाँ हो चुके हैं।
मरी माता का दर्शन करने के लिए यात्री बस में सवार थे। अचानक बस मंदिर के समीप पुल के नीचे गिर गई। लेकिन किसी भी यात्री को कुछ नहीं हुआ। इसे लोगों ने माता का चमत्कार माना और मंदिर में घंटी बांधी। तब से यहां मुरादें पूरी होने के बाद घंटी बांधने की परंपरा चली आ रही है।
वर्षों पुरानी बात है, एक आदमी गूंगा था, उसने मंदिर में पहुंचकर अपनी जुबान काट दी और माता को चढ़ा दी। इसके बाद भी वह बोलता रहा और जिंदा रहा।
मंदिर के पास यदि एक्सीडेंट हो जाए तो किसी को भी खंरोच तक नहीं आती है। हाइवे से गुजरने वाले सभी बस और ट्रक के ड्राइवर भी यहां घंटी बांधते हैं।