'गोल्डन मिनट' पर कही गई बात हो जाती है सच, पता लगाने का है यह आसान तरीका

By: Ankur Mundra Fri, 08 Feb 2019 1:28:17

'गोल्डन मिनट' पर कही गई बात हो जाती है सच, पता लगाने का है यह आसान तरीका

अक्सर आपने महसूस किया होगा कि कभी कोई घटना घटित होती है तो आपको ऐसा लगता है कि आप घटना घटित होने से पहले इसके बारे में कह चुके है और आपकी बात सच हो गई। अधिकांश हुआ यह आभास सच होता है। जी हाँ, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक गोल्डन मिनट ऐसा होता है जिस पर कही गई बात सच हो जाती है। इसलिए सोच-समझकर ही बोलना चाहिए। आज हम आपको इस गोल्डन मिनट के बारे में ही बताने जा रहे है कि किस तरह इसका पता लगाया जाए।

गोल्डन मिनट को कैलकुलेट करने के लिए महीने और दिन को ध्यान में रखना होगा। उदाहरण के तौर पर मान लीजिये जुलाई का महीना चल रहा है और डेट 21। इसके आधार पर आपका गोल्डन मिनट 21:07 am या pm होगा। 21 जो की तारिख है और 7 जुलाई, यानि साल का सातवां महीना। तो आपका गोल्डन मिनट हुआ 9 बजकर 7 मिनट।

the golden minute,fulfull all desire,weird story ,गोल्डन मिनट

चलिए एक और उदहारण लेते हैं। अगस्त का महीना चल रहा है और डेट है 15 तो गोल्डन मिनट होगा 15:08 am या pm. 15 जो की आज की तारिख है और 8 जो की अगस्त, यानि साल का आठवां महीना। इस आधार पर गोल्डन मिनट हुआ 3 बजकर 8 मिनट पर।

पर याद रखें की 25 से 31 तारिख के बीच ऐसा नहीं करना। इन तारिख पर हम इसका उल्टा काउंट करेंगे। मान लीजिये अगर आप 28 अगस्त का गोल्डन मिनट जानना चाहते हैं, तो आपको इसका उल्टा करना होगा। अब तक हम डेट को पहले और महीने को बाद में गिन रहे थे। अब हम महीने को पहले और डेट को बाद में कर देंगे, तो 28 अगस्त का गोल्डन मिनट हुआ 08:28 am और pm. ठीक इसी प्रकार बाकी दिन के भी गोल्डन मिनट आप कैलकुलेट कर सकते हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com