इस मंदिर में प्रसाद में मिलता है FSSAI प्रमाणित फास्टफूड
By: Ankur Mundra Thu, 24 May 2018 4:36:31
समय के साथ हर चीज फैशन के अनुरूप बदलने लगी हैं। हर क्षेत्र में यह चीज देखी जा सकती है। लेकिन भगवान के मंदिर के प्रसाद के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इतना बदलाव आया होगा। जब हम बात करते हैं मंदिर के प्रसाद के बारे में तो हमारे दिमाग में लड्डू और पेडे घूमने लगते हैं। लेकिन आजकल कई ऐसे मंदिर हैं जो आज के फैशन के अनुरूप प्रसाद देते हैं। ऐसे ही एक मंदिर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जहां प्रसाद के तौर पर ब्राउनीज, बर्गर और सैंडविच मिलते हैं।
चेन्नई के पडप्पई में बने जय दुर्गा पीठम मंदिर में प्रसाद के रूप में लोगों को ब्राऊनीज, बर्गर, सैंडविच और चैरी-टमाटर का सलाद दिया जाता है। खबरों के मुताबिक मंदिर का यह प्रसाद FSSAI से प्रमाणित है और इस पर एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। यहां केवल मेन्यू ही नहीं बल्कि मंदिर को भी मॉर्डनाइज किया गया है।
मंदिर की स्थापना करने वाले एक हर्बल ऑन्कॉलॉजिस्ट के। श्रीधर बताते हैं कि इस प्रसाद को वितरित किए जाने का उद्देश्य ये है कि पवित्र भाव और पवित्र रसोई में बनाया गया कुछ भी भगवान को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जा सकता है।
मंदिर के अधिकारियों मे ‘बर्थडे केक प्रसादम’ की भी शुरुआत की है जिसके अंतर्गत भक्तों के उनके जन्मदिन पर प्रसाद के रूप में केक दिया जाता है। श्रीधर ने बताया कि रिकॉर्ड के तौर पर मंदिर में आने वाले भक्तों का पता और जन्मदिन की तारीख लिखी जाती है।