ताइवान में समलैंगिक विवाह के समर्थन में लोग, मिनी स्कर्ट पहनकर स्कूल-कॉलेज और दफ्तर पहुंच रहे है पुरुष
By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 May 2019 4:33:43
ताइवान में समलैंगिक शादी को मंजूरी दी जाए या नहीं इस मसले पर 24 मई को वोटिंग होनी है। लेकिन इस बीच लोगों ने लैंगिक असमानता को तोड़ने और वैवाहिक समानता (सेम सेक्स मैरिज) के लिए अपनी आवाज उठाने का अनोखा तरीका अपनाया है। सेम सेक्स मैरिज बिल को समर्थन देने के लिए ताइवान में इन दिनों पुरुष स्कर्ट पहनकर स्कूल, कॉलेज और दफ्तर पहुंच रहे हैं।
In support of Men Skirts campaign of Banqiao Senior High School students in Taiwan (1/3)
— Mozilla Taiwan Community (@MozTW) May 11, 2019
Featuring @clkao in #Mozilla
Community Space Taipei
#DiversityAndInclusion #板中男裙 #裙聚效應 pic.twitter.com/KTqpVfH9a2
कुछ लोग 'पुट ऑन योर मिनी स्कर्ट' यह कहकर पुरुषों को स्कर्ट पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी के तहत सोशल मीडिया पर स्कर्ट पहने पुरुषों की फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं। यदि 24 मई को ताइवान की संसद में सेम सेक्स मैरिज बिल पास हो जाता है तो वह एशिया का पहला देश बन जाएगा, जहां पर सेम सेक्स मैरिज को मंजूरी दी जाएगी।