दिवाली आते ही एक बार फिर चर्चा में आया सूरत का यह हीरा कारोबारी, देगा 600 कर्मचारियों को कार

By: Pinki Thu, 25 Oct 2018 06:58:23

दिवाली आते ही एक बार फिर चर्चा में आया सूरत का यह हीरा कारोबारी, देगा 600 कर्मचारियों को कार

हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले सूरत के डायमंड किंग सावजी भाई ढोलकिया चर्चा में हैं। हीरा कारोबारी सावजी भाई इस दिवाली पर भी अपने 600 कर्मचारियों को बोनस के तौर पर कार भेंट करने वाले हैं। पिछले कई सालों से सावजी भाई दिवाली पर अपने कर्मचारियों को एक से बढ़कर एक महंगी चीजें गिफ्ट करते आए हैं। जिसमें कारें, मकान और ज्वैलरी जैसी बेशकीमती तोहफे हैं।

surat diamond trader,savji dholakia,diwali gifts,maruti car ,डायमंड किंग सावजी भाई ढोलकिया ,दिवाली,सूरत ,वर्कर को कार

सावजी भाई की सूरत समेत दूसरे देशों में कृष्ण डायमंड एक्सपोर्ट नाम से कंपनी है। इस बार कंपनी के 600 कर्मचारियों को दिवाली पर मारुति की कार तोहफे में मिलेगी। खुद सावजी भाई ढोलकिया अपने कर्मचारियों को कार की चाभी सौंपेंगे। इसी कंपनी की एक दिव्यांग महिला कर्मचारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में कार की प्रतीकात्मक चाभी सौंपेंगे, इस दौरान पीएम मोदी सूरत के डायमंड वर्करों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित भी करेंगे।

surat diamond trader,savji dholakia,diwali gifts,maruti car ,डायमंड किंग सावजी भाई ढोलकिया ,दिवाली,सूरत ,वर्कर को कार

इसी साल सावजी भाई ढोलकिया ने अपनी कंपनी के मुख्य पदों पर कार्यरत तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज कार गिफ्ट कर सबको चौंका दिया था। हीरा कारोबारी ने कर्मचारियों को GLS 350D मर्सिडीज कार दी थी, जिसकी ऑन रोड कीमत एक करोड़ तीन लाख रुपये के आसपास है।

surat diamond trader,savji dholakia,diwali gifts,maruti car ,डायमंड किंग सावजी भाई ढोलकिया ,दिवाली,सूरत ,वर्कर को कार

surat diamond trader,savji dholakia,diwali gifts,maruti car ,डायमंड किंग सावजी भाई ढोलकिया ,दिवाली,सूरत ,वर्कर को कार

सावजी भाई ढोलकिया का कहना है कि कर्मचारियों की मेहनत और लगन की वजह से ही उनकी कंपनी आज इस मुकाम तक पहुंच पाई है। इसलिए उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। कर्मचारियों के लिए कुछ करने से जो खुशी मिलती है उसकी कोई सीमा नहीं है। सावजी भाई ढोलकिया की हर कृष्ण डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी में करीबन 8 हजार कमर्चारी काम करते हैं। उनकी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 6 हजार करोड़ रुपये है। ढोलकिया पहले भी अपने 1200 कर्मचारियों को कार, फ्लैट और ज्वैलरी गिफ्ट में देकर चर्चा में आए थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com