पेपर से बनाई क्रिस्टियानो रोनाल्डो की प्रतिमा, ऊंचाई 4 मंजिला इमारत जितनी, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Wed, 12 Feb 2020 4:28:44
इटली के वियारिजियो में कॉर्निवल के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पेपर से बनी एक आदमकद प्रतिमा बनाई गई। इसकी परेड निकाली गई। इस स्टेच्यू की ऊंचाई चार मंजिल इमारत के बराबर थी। यह कॉर्निवल दुनियाभर में लोकप्रिय और प्रसिद्ध आइडल को दर्शाने के लिए जाना जाता है। रोनाल्डो की प्रतिमा को सिल्वर कलर में रोबोट जैसा लुक दिया गया।
Maestoso @Cristiano 😍 #carnevalediviareggio pic.twitter.com/I4SId0KRda
— Deborah 3️⃣7️⃣ ⚪️⚫️ (@Deborahpiac) February 9, 2020
बता दे, पिछले महीने जनवरी में पुर्तगाल के चॉकलेट निर्माता जॉर्ज कारडोसो ने 120 किलो चॉकलेट से फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक स्टेच्यू बनाया था। यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस स्टेच्यू की लंबाई 1.87 मीटर थी।