जुल्म : हड्डियों का ढांचा बन चुकी है 70 साल की हथिनी, फिर भी काम करा रहा है मालिक
By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Aug 2019 1:30:32
जानवरों पर जुल्म की दास्तां अक्सर हम सुनते रहते है। हाल ही में जानवर पर जुल्म का एक मामला श्रीलंका से सामने आया है। यहां से एक ऐसी हथिनी की फोटो वायरल हुई है जो किसी को भी विचलित कर सकती है। 70 साल की हथिनी टिकिरी के रिटायरमेंट के बाद भी उसका मालिक उससे काम ले रहा है। हथिनी का शरीर पूरी तरह से गल चुका है और वह ठीक से खड़े होने की स्थिति में भी नहीं है। खास बात यह है कि इतनी खराब हालत होने के बावजूद श्रीलंका में हर साल होने वाले पैराहेरा महोत्सव में टिकिरी को हिस्सा लेने के लिए मजबूर किया जाता है। 12 अगस्त को मनाए गए विश्व हाथी दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर टिकिरी की फोटो तेजी से वायरल हुई। टिकिरी की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें वह काफी कमजोर दिख रही है। इस पोस्ट में बताया गया है कि टिकिरी को धूएं और शोर-शराबे के बीच देर रात तक काम कराया जाता है। उसकी हालत छुपाने के लिए उसके ऊपर भारी-भरकम और चमकदर लबादा डाल दिया जाता है। हर साल पैराहेरा महोत्सव में शामिल होने वाली टिकिरी अब सही से चल भी नहीं पाती है।
फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने टिकिरी को बचाने के लिए श्रीलंका सरकार से अपील की है। सोशल मीडिया में वायरल फोटो के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि किसी जीव को दुख देना आशीर्वाद या पवित्र कैसे कहा जा सकता है। एक अन्य यूजर ने कहा है कि टिकिरी की हालत को देखकर लगता है कि दुनिया कितनी निर्मम है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के बाद हथिनी के मालिक और परेड का आयोजन करने वालों की आलोचना कर रहे हैं। पर्यटन और वन्यजीव मंत्री जॉन अमरातुंगा ने कहा कि उन्होंने वन्यजीव अधिकारियों को जांच करने का आदेश दिया है।