जुल्म : हड्डियों का ढांचा बन चुकी है 70 साल की हथिनी, फिर भी काम करा रहा है मालिक

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Aug 2019 1:30:32

जुल्म : हड्डियों का ढांचा बन चुकी है 70 साल की हथिनी, फिर भी काम करा रहा है मालिक

जानवरों पर जुल्म की दास्तां अक्सर हम सुनते रहते है। हाल ही में जानवर पर जुल्म का एक मामला श्रीलंका से सामने आया है। यहां से एक ऐसी हथिनी की फोटो वायरल हुई है जो किसी को भी विचलित कर सकती है। 70 साल की हथिनी टिकिरी के रिटायरमेंट के बाद भी उसका मालिक उससे काम ले रहा है। हथिनी का शरीर पूरी तरह से गल चुका है और वह ठीक से खड़े होने की स्थिति में भी नहीं है। खास बात यह है कि इतनी खराब हालत होने के बावजूद श्रीलंका में हर साल होने वाले पैराहेरा महोत्सव में टिकिरी को हिस्सा लेने के लिए मजबूर किया जाता है। 12 अगस्त को मनाए गए विश्व हाथी दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर टिकिरी की फोटो तेजी से वायरल हुई। टिकिरी की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें वह काफी कमजोर दिख रही है। इस पोस्ट में बताया गया है कि टिकिरी को धूएं और शोर-शराबे के बीच देर रात तक काम कराया जाता है। उसकी हालत छुपाने के लिए उसके ऊपर भारी-भरकम और चमकदर लबादा डाल दिया जाता है। हर साल पैराहेरा महोत्सव में शामिल होने वाली टिकिरी अब सही से चल भी नहीं पाती है।

sri lanka,elephant,social media,photo viral,weird news,weird  news in hindi,omg ,श्रीलंका, हाथी, सोशल मीडिया, फोटो वायरल

फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने टिकिरी को बचाने के लिए श्रीलंका सरकार से अपील की है। सोशल मीडिया में वायरल फोटो के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि किसी जीव को दुख देना आशीर्वाद या पवित्र कैसे कहा जा सकता है। एक अन्य यूजर ने कहा है कि टिकिरी की हालत को देखकर लगता है कि दुनिया कितनी निर्मम है।

sri lanka,elephant,social media,photo viral,weird news,weird  news in hindi,omg ,श्रीलंका, हाथी, सोशल मीडिया, फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के बाद हथिनी के मालिक और परेड का आयोजन करने वालों की आलोचना कर रहे हैं। पर्यटन और वन्यजीव मंत्री जॉन अमरातुंगा ने कहा कि उन्होंने वन्यजीव अधिकारियों को जांच करने का आदेश दिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com