मूंगफली, बिस्किट के पैकेट और पके हुए मांस के टुकड़ों में विदेशी मुद्रा छिपाकर ले जा रहा था शख्स, गिरफ्तार VIDEO
By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Feb 2020 1:02:30
दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के होश उस समय उड़ गए जब उन्होंने एक यात्री के पास से पके हुए मीट के टुकड़ों, मूंगफली और बिस्किट में छिपाकर रखी गई 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद दी। CISF के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बताया कि यात्री के बैग की गहन जांच करने पर पके हुए मांस के टुकड़ों, मूंफलियों, बिस्किट के पैकेटों और अन्य खाद्य सामग्री में छिपाकर रखी गई विदेशी मुद्रा बरामद हुई। तस्करी के इरादे से विदेशी मुद्रा छिपाने का यह खास और अनोखा तरीका है। सुरक्षाबलों को मुद्रा तस्करी के इस नए तरीके का पता मंगलवार शाम को उस वक्त चला, जब मुराद अली की 'संदिग्ध' गतिविधियों के आधार पर उन्होंने उससे पूछताछ की। वह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर दुबई के लिए एअर इंडिया का विमान लेने वाला था। यात्री तथा मुद्रा को जांच के लिए सीमाशुल्क अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Foreign currency worth ₹45 lakh seized at IGI Airport, Delhi by CISF security. The man is in police custody now.
— Himanshu Shekhar (@HimaanshuS) February 12, 2020
Currency was hidden in peanuts, meatballs, biscuit packets. Via @indiatvnews pic.twitter.com/yTRDLPZGui
इस पूरी घटना का वीडियो ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में CISF ऑफिसर मूंगफली, बिस्कुट के पैकेट और पके हुए मांस के टुकड़ों से फॉरेन करंसी निकालते नजर आ रहे हैं।