राजस्थान : डेढ़ घंटे चला ऑपरेशन, पेट से निकाली 115 लोहे की कीलें
By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 May 2019 7:21:12
राजस्थान में बूंदी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सोमवार को एक मानसिक रोगी के पेट का ऑपरेशन कर 100 ग्राम वजनी 115 कीलें निकालीं। इतनी सारी कीलें देखकर एक बार तो डॉक्टर भी हैरान रह गए कि इन्हें कैसे निगला होगी। अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल सैनी ने एक्सरे कराया तो पेट में कीलों का गुच्छा दिखा। दोबारा डिजिटल एक्सरे में कीलें साफ दिखाई दी। सीटी स्कैन कराया। उसमें आमाशय में कीलें होने की पुष्टि होने के बाद सोमवार को ऑपरेशन किया।
जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल सैनी के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को डेढ़ घंटे का ऑपरेशन कर 44 वर्षीय भोलाशंकर सैनी के पेट से इतनी कीलें निकालीं। भोलाशंकर के पिता मदनलाल ने बताया कि 20 साल पहले भोलाशंकर बागवानी करता था।