पम्पकिन फेस्ट में 803 किलोग्राम का कद्दू लाकर दंपत्ति ने जीता 1.60 लाख रुपए का पुरस्कार
By: Priyanka Maheshwari Mon, 07 Oct 2019 3:08:06
कनाडा (Canada) की ब्रुस काउंटी स्थित गांव पोर्ट एल्गिन में शनिवार को 33वां सालाना पम्पकिन फेस्ट (Pumpkin Fest) का आयोजन हुआ। इसमें कैमरॉन के जेन और फिल हंट दंपती अपने साथ करीब (1771 पाउंड) 803.54 किलो वजनी कद्दू लेकर आए। इन्होंने सबसे बड़े आकार का कद्दू लाकर इस फेस्टिवल में 3,000 कनाडियन डॉलर (1.60 लाख रुपए) का पुरस्कार जीता है। दरअसल, कपल अपने खेतों में 1990 से ही बड़ी-बड़ी सब्जियों को उगाने की प्रतियोगिता देखने के बाद से ही जुनूनी है। जेन भी रिकॉर्ड बनाना चाहते थे और अब जाकर पूरा हुआ है।
इनाम जीतने पर प्रतिभागी किसानों से बधाइयां मिलने पर जेन हंट ने कहा, निश्चित रूप से यह टीम का प्रयास है। मैंने सभी बीजों को ठीक से लगाया। बेलों के पास से उगे खरपतवार को हटाया। बर्मी खाद डाली, कड़ी मेहनत की। जिसके परिणाम आपके सामने हैं।