यहां बनाया गया पक्षियों के लिए मल्टी फ्लैट्स, लगता है खूबसूरत आशियाना

By: Ankur Thu, 03 Oct 2019 09:43:27

यहां बनाया गया पक्षियों के लिए मल्टी फ्लैट्स, लगता है खूबसूरत आशियाना

वर्तमान समय में घटती जमीनों की वजह से फ्लैट्स का चलन काफी बढ़ चुका हैं। एक ही जगह पर कई मंजिला इमारतें बनने लगी हैं। ऐसे में पक्षियों का उड़ना और रहना थोडा मुश्किल होने लगा है। ऐसे में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नई पहल की शुरुआत करते हुए पक्षियों के लिए भी मल्टी फ्लैट्स (Multi Flat) बनाने गए हैं जो किसी खूबसूरत आशियाना जैसा हैं। इसे 'बर्ड फ्लैट' का नाम दिया गया है।

ghaziabad,weird flat,bird flat,multi flat for birds ,गाजियाबाद, मल्टी फ्लेट, बर्ड फ्लेट, पक्षियों के लिए फ्लेट

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने यह पहल करते हुए पक्षियों के लिए फ्लैट बनाए हैं। ये बर्ड फ्लैट (Bird Flat) जीडीए उपाध्यक्ष के आधिकारिक आवास पर बनाए गए हैं। इस फ्लैट में 60 पक्षियों के रहने की व्यवस्था की गई है। पक्षियों के रहने के लिए इस फ्लैट को लोहे के खंभे पर बनाया गया है और ऊपर से छतरी बना दी गई है। फ्लैट लकड़ी और लोहे से बनाए गए हैं। पहले फ्लैट के चारों तरफ लोहे के फ्रेम बनाए गए हैं और अंदर से लकड़ी से 60 फ्लैट हैं। इसकी ऊंचाई करीब 15 फीट बताई जा रही है। इसमें 10 फीट का पोल और 5 फीट में फ्लैट तैयार किए गए हैं।

वहीं, जीडीए (GDA) का कहना है कि, 'बर्ड फ्लैट बनाने के पीछे हमारा मकसद प्रकृति के साथ अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की निकटता बढ़ाना है। पक्षियों के रहने के लिए इस फ्लैट को तैयार करवाने में 2 लाख रुपये की लागत आई है। हमलोग प्राइवेट बिल्डर्स (Builders) से गुजारिश करेंगे कि वे कम से कम इस तरह के पक्षियों के रहने के लिए एक फ्लैट जरूर बनाएं।' मालूम हो कि पक्षियों के लिए रहने के लिए यह फ्लैट लोहे के खंभे पर बनाया गया है और ऊपर से छतरी डालकर पक्षियों (Birds) को बरसात और धूप से बचाने की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही इसमें पक्षियों को पानी और नहाने के लिए पूल भी तैयार किया गया है। इसमें सुबह-शाम दाना भी डाला जाएगा। इसके अलावा नियमित पानी बदलने की व्यवस्था की गई है। जीडीए अधिकारी के मुताबिक, इस प्लैट का निर्माण दो महीने से किया जा रहा था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com