बदायूं के कोर्ट परिसर में बंदर ने हवा में उडाए 65 हजार रु.
By: Priyanka Maheshwari Fri, 04 Oct 2019 6:33:36
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं में बुधवार को कोर्ट परिसर में एक बंदर ने व्यक्ति से 65,000 के नोटों से भरा बैग छीन लिया और पेड़ पर चढ़कर नोटों को उड़ाना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां नोटों को बटोरने वालों की भीड़ लग गई। पीड़ित व्यक्ति किसी काम से 65,000 रुपए से भरा बैग लेकर कोर्ट आया था। जैसे ही वह कोर्ट परिसर में अंदर आया एक बंदर ने उससे बैग छीन लिया और फटाक से पेड़ पर चढ़ गया। बंदर के बैग लेकर भागते ही व्यक्ति ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो लोग बंदर को पकड़ने के लिए दौड़े। उधर, पेड़ पर बैठे-बैठे बंदर ने बैग फाड़ दिया और उसमें रखे नोटों को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया।
बंदर को मनाने के लिए लोगों ने खाने-पीने का सामान उछाला, लेकिन बंदर ने बैग नहीं छोड़ा। अपने नोटों को उड़ता देख पीड़ित व्यक्ति ने रुपए इकट्ठा करने शुरू कर दिए। कुछ और लोग भी उसकी मदद करने लगे। बाद में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बैग में 65,000 रुपए थे। हालाकि इस दौरान कुछ नोट ऐसे लोगों के हाथ लगे जिन्होंने वापिस देने से मना कर दिया। पीड़ित व्यकित को सिर्फ 57,000 रुपए ही वापिस मिले।