पुलवामा शहीदों को दी अनोखी श्रद्धांजलि, शरीर पर गुदवाया तिरंगा और उनका नाम

By: Ankur Mundra Thu, 21 Feb 2019 2:43:01

पुलवामा शहीदों को दी अनोखी श्रद्धांजलि, शरीर पर गुदवाया तिरंगा और उनका नाम

वर्तमान समय में पूरे देश में 14 फरवरी को घटित हुए पुलवामा आतंकी हमले के चलते रोष और गुस्सा हैं। जहाँ नेतागण इस हमले की निंदा करते हुए नहीं थक रहे हैं वहीँ सभी लोग तिरंगा यात्रा और कई अन्य तरीकों से शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे युवक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अनोखा तरीका निकाला हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।

इसी कड़ी में राजस्थान के बीकानेर में एक शख्स ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को अनोखे ढंग से श्रद्धांजलि दी है, जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक युवक ने अपने पूरे शरीर को शहीदों के हवाले कर दिया है।

दरअसल, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में रहने वाले गोपाल सारण ने अपना शरीर पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम कर दिया है। गोपाल ने अपने शरीर पर 71 शहीदों के नाम गुदवाए हैं। इसमें पिछले दिनों पुलवामा के 42 शहीदों के अलावा बीकानेर जिले के 20 और रतनगढ़ के 9 जवानों के नाम शामिल हैं।

pulwama martyres name tattoo,rajasthan ,पुलवामा अटैक, शहीदों को श्रद्धांजलि, राजस्थान, बीकानेर, गोपाल सारण. शरीर पर शहीदों के नाम

गोपाल ने पीठ की दोनों दिशाओं में कराए गए शहीदों के नाम के टैटू के बीचों-बीच तिरंगा झंडा भी बनवाया है। शासन-प्रशासन से नाराज गोपाल के मन में इस बात पर रोष है कि बीकानेर संभाग मुख्यालय होने के बावजूद भी यहां पर शहीद स्मारक नहीं है।

गौरतलब है कि शहीदों में कोटा के हेमराज मीणा, जयपुर के शाहपुरा के रोहिताश लांबा, धौलपुर के भागीरथ सिंह, भरतपुर के जीतराम गुर्जर और राजसमन्द नारायण गुर्जर शामिल हैं। साथ ही बीते 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के अलावा कश्मीर में आईईडी बम डिफ्यूज करते समय सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट भी शहीद हो गए थे। बीते 7 दिनों में 46 जवानों की शहादत ने पूरे देश के रग-रग को झकझोर कर रख दिया है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com