सऊदी अरब : फर्नीचर धूप में छोड़ा तो मालिक ने काम करने वाली महिला को दी यह कड़ी सजा
By: Priyanka Maheshwari Wed, 15 May 2019 4:35:52
घर का कीमती फर्नीचर धूप में छोड़ देना एक घर में काम करने वाली महिला को भारी पड़ गया। फिलीपींस की महिला अकोस्टा बारुएलो को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में उसकी महिला मालिक ने धूप में पेड़ से बंधे रहने की सजा दी। मालिक ने जब देखा घर का कीमती फर्नीचर धूप में पड़ा है तो उसने गुस्से में अकोस्टा को फर्नीचर की तरह ही धूप में खड़ा कर दिया। वह हिल न सके, इसलिए रस्सी से भी बांध दिया।
फिलीपींस डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स (डीएफए) ने कहा कि हम पूरी घटना के बारे में जानते हैं। हमने वापस फिलीपींस पहुंचा दिया है। महिला ने कहा कि जिन लोगों ने मेरी मदद की है। मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। मैं उन लोगों के लिए चिंतित हूं, जिन्होंने मेरी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की। मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी रेस्क्यू किया जाएगा।
एक अनुमान के मुताबिक, मिडिल ईस्ट में करीब 23 लाख फिलीपींस के लोग काम करते हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। इनमें से कई महिलाओं का कहना है कि वे जहां काम करती हैं, वहां प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है।