एक वोटर ने डाला वोट और इस पोलिंग बूथ पर हुआ 100 फीसदी मतदान

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 Apr 2019 6:54:15

एक वोटर ने डाला वोट और इस पोलिंग बूथ पर हुआ 100 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव में लोग बड़ी संख्या में अपने मतदान बूथ पर जाकर वोट डाल रहे हैं। बुजुर्ग और महिलाएं भी अपने अधिकार का प्रयोग कर रही हैं और बढ़ चढ़कर चुनाव में हिस्सा ले रही हैं। मंगलवार को लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान हुआ। इसमें गुजरात और केरल सहित देशभर की 116 सीटों पर वोट डाले गए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला इस चरण में होगा। मतदान शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट अहमदाबाद के एक बूथ पर डाला और कहा कि वोटर आईडी आतंकवादियों के ‘आईईडी’ से अधिक शक्तिशाली है

इसी बीच एक ऐसी खबर भी जिससे आपके मन में चुनाव की व्यवस्था के प्रति भी सम्मान पैदा होगा। गुजरात में एक पोलिंग बूथ ऐसा है जो सिर्फ एक मतदाता के लिए बनाया गया है। जूनागढ़ के गिर फॉरेस्ट में भारतदास बापू के लिए अलग पोलिंग बूथ बनाया गया। भारतदास यहां मतदान करने पहुंच और बोले, 'सरकार ने एक वोट के लिए यह पोलिंग बूथ बनाया है। मैंने वोट कर दिया है और अब यहां 100 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ। मैं सबसे निवेदन करता हूं कि वोट जरूर करें।' भारतदास बापू यहां के एक प्राचीन मंदिर के पुजारी हैं। गिर के जंगल में आने वाले दाणेज नाम के गांव में आने की अनुमति किसी को नहीं है। यहां मंदिर में रहने वाले पुजारी के लिए ही अलग पोलिंग बूथ बनाया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com