यहाँ कभी लेट नहीं होती है ट्रेन, देरी होने पर विभाग द्वारा मांगी जाती है हर पैसेंजर से माफ़ी

By: Ankur Thu, 09 May 2019 08:00:55

यहाँ कभी लेट नहीं होती है ट्रेन, देरी होने पर विभाग द्वारा मांगी जाती है हर पैसेंजर से माफ़ी

भारत की ट्रेन सेवा बहुत बड़ी हैं लेकिन उसी के साथ ही इसकी लेट-लतीफी से भी नहीं मुकरा जा सकता हैं। जी हाँ, देश में ऐसी कोई भी ट्रेन नहीं है जो कभी लेट ना हुई हो और कई ट्रेन तो घंटों की देरी से चलती हैं। इसके बावजूद भी विभाग के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं आती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहाँ ट्रेन कभी भी लेट नहीं होती हैं और अगर एक मिनट की देरी भी हो जाती है तो विभाग के द्वारा इसके लिए पैसेंजर से माफ़ी मांगी जाती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

इस देश का नाम है जापान, जिसे समय का पाबंद देश भी माना जाता है। यहां की बुलेट ट्रेन को शिंकासेन के नाम से जाना जाता है। जापान में हर तीन मिनट के अंतराल पर एक बुलेट ट्रेन चलती है। खास बात ये है कि सबसे तेज होने के बावजूद आज तक इनकी वजह से कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है।

japan,japan bullet train,bullet train,shinksnsen bullet train,train never goes lie down ,जापान, बुलेट ट्रेन, ट्रेन में देरी, शिंकानसेन बुलेट ट्रेन

जापान की बुलेट ट्रेनें आधुनिक तकनीक से लैस होती हैं। इसमें आधुनिक सेंसर लगे हुए होते हैं, जो भूकंप या प्राकृतिक आपदा का पता पहले ही लगा सकते हैं और ऐसी आशंका होने पर ट्रेन को ये खुद ही रोक लेते हैं।

जापान की शिंकानसेन बुलेट ट्रेन को समय पाबंदी में दुनियाभर में सबसे बेहतरीन माना जाता है। यहां रेलवे का अनुशासन इतना तगड़ा है कि अगर ट्रेन कुछ सेकेंड भी लेट हो जाती है तो विभाग हर एक पैसेंजर से निजी तौर पर माफी मांगता है।

जापान का रेलवे विभाग यात्रियों को लेट नोट्स भी जारी करता है, ताकि नौकरी पर जाने वाले लोग अपनी कंपनियों को देर से आने की वजह बता सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान रेलवे ने एक बार बुलेट ट्रेन के 20 सेकंड जल्दी पहुंचने के लिए भी यात्रियों से माफी मांगी थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com