कुछ सेकंड के लिए भी लेट नहीं होती यह ट्रेन, हर एक पैसेंजर से निजी तौर पर मांगते है माफ़ी
By: Ankur Mon, 05 Aug 2019 06:48:54
आज हमारे देश में इतनी बड़ी रेलवे सेवा हैं जो एक जगह को दूसरी जगह से जोड़ने में मदद करती है। लेकिन इसमें परेशानी हैं लेटलतीफी की। जी हाँ, अक्सर देखा गया हैं कि हमारे देश में कई ट्रेन अपने समय से पीछे ही चलती हैं और इनमें कई घंटों की देरी होती हैं जिसकी वजह से राहगीरों को परेशान होना पड़ता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक जगह ऐसी हैं जहां की ट्रेन कुछ सेकंड के लिए भी लेट नहीं होती हैं और किसी कारणवश लेट हो जाती हैं तो प्रशासन हर पैसेंजर से निजी तौर माफ़ी मांगता हैं।
इस देश का नाम है जापान, जिसे समय का पाबंद देश भी माना जाता है। यहां की बुलेट ट्रेन को शिंकासेन के नाम से जाना जाता है। जापान में हर तीन मिनट के अंतराल पर एक बुलेट ट्रेन चलती है। खास बात ये है कि सबसे तेज होने के बावजूद आज तक इनकी वजह से कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है। जापान की बुलेट ट्रेनें आधुनिक तकनीक से लैस होती हैं। इसमें आधुनिक सेंसर लगे हुए होते हैं, जो भूकंप या प्राकृतिक आपदा का पता पहले ही लगा सकते हैं और ऐसी आशंका होने पर ट्रेन को ये खुद ही रोक लेते हैं।
जापान की शिंकानसेन बुलेट ट्रेन को समय पाबंदी में दुनियाभर में सबसे बेहतरीन माना जाता है। यहां रेलवे का अनुशासन इतना तगड़ा है कि अगर ट्रेन कुछ सेकेंड भी लेट हो जाती है तो विभाग हर एक पैसेंजर से निजी तौर पर माफी मांगता है। जापान का रेलवे विभाग यात्रियों को लेट नोट्स भी जारी करता है, ताकि नौकरी पर जाने वाले लोग अपनी कंपनियों को देर से आने की वजह बता सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान रेलवे ने एक बार बुलेट ट्रेन के 20 सेकंड जल्दी पहुंचने के लिए भी यात्रियों से माफी मांगी थी।