घूमने जाना हुआ अब आसान, आपका सामान उठाएगी यह मशीन

By: Ankur Mundra Mon, 01 Oct 2018 3:59:04

घूमने जाना हुआ अब आसान, आपका सामान उठाएगी यह मशीन

घूमने जाना सभी को पसंद होता हैं लेकिन उनको घूमने में यह परेशानी होती हैं कि उन्हें अपना लगेज उठाना पड़ेगा। जी हाँ, लेकिन अब आपकी इस परेशानी का हल मिल चूका हैं क्योंकि एक ऐसी मशीन आ रही हैं जो आपका लगेज भी उठाएगी और आपके साथ जगह-जगह उस लगेज को लेकर घूमेंगी भी। जी हाँ, Piaggio कंपनी एक ऐसा दोपहिया रोबोट ला रही हैं जो सामान ढोने के लिए बना है।

आपके निजी सेवक लगभग 18 किलो वजन का सामान उठा कर आपके पीछे-पीछे चलेगा। चाहे आप शॉपिंग, करने गये हों या कहीं टूर पर, अब आपको आपके सामान की फ़िक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है। स्टार वार्स वाले खास मशीन R2-D2 की तर्ज़ पर बने इस दोपहिया यंत्र को 'गीता' नाम दिया गया है। ये मशीन अपने मालिक का अनुसरण करते हुए चलने के लिए बनाई गयी है।

weird story,machine,machine luggage,piaggio company ,मशीन, मशीन लगेज, piaggio कंपनी, रोबोट

इसको खोलने के लिए ऊपर से स्लाइड करना होता है। ये आपके लिए एक मिनी स्टोरेज की तरह है, जिसमें आप खाने-पीने से लेकर कपड़ें इत्यादि रख सकते हैं। इसके मुड़ने की त्रिज्या ज़ीरो है और इसकी टॉप स्पीड 22 मील प्रति घंटे की है। इससे ये पैदल या बाइक से जा रहे अपने मालिक के पीछे-पीछे जा सकता है। इसको इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि आप घर बैठे भी इससे कहीं से सामान मंगवा या भिजवा सकते हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com