नवजन्में बच्चे में होती है मात्र एक कप जितने खून की मात्रा, हैरान कर देंगे इनसे जुड़े रोचक तथ्य
By: Ankur Wed, 24 July 2019 06:38:26
बच्चों को भगवान का स्वरुप माना जाता हैं और जब एक बच्चा जन्म लेता हैं तो उसके साथ कई जिंदगियां जीवित हो उठती हैं। आप जब भी किसी नवजात शिशु को अपने हांथों में लेते हैं तो यह बड़ा ही दिल को सुकून देने वाला पल होता हैं। नवजात बच्चे को गोदी में लेते समय क्या आप इनसे जुड़ी अनोखी बातों के बारे में जानते हैं। आज हम आपको नवजात शिशु से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको हैरानी में डाल देंगे। तो आइये जानते हैं नवजात शिशु से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में।
- नवजन्में बच्चे में हड्डियों की संख्या 300 तक होती है, बालिग होते-होते कई हड्डियां आपस में मिल जाती है और उनकी संख्या 206 रह जाती है।
- समय से पहले पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे left-handed होते हैं।
- नवजन्में बच्चे में एक कप जितनी खून की मात्रा होती है।
- नवजन्में बच्चे में बैक्टीरीया की मात्रा शून्य होती है। एक बालिग में बैक्टीरीयां की मात्रा अरबों-खरबों जितनी होती है।
- नवजात शिशुओं को कुछ महीनों तक सभी चीजें black and white ही दिखती हैं।
- जापान में एक ‘Crying Sumo’ नाम की प्रतियोगिता है जिसमें वो Sumo जीतता है जो बच्चे को बिना मारे रुला देता है।
- अगर किसी रोते बच्चे को शांत करना हो, तो उसे अच्छा सा गाना सुनाइए, यह तरीका अक्सर कारगर रहता है।
- किसी बच्चे के कान पर ज्यादा किस करना उसे बहरा बना सकता है।
- नवजात शिशु 4 महीने तक नमक का स्वाद महसूस नही कर सकते, इसका कारण है कि इस समय तक उनके गुर्दों का विकास पूरी तरह से नही हुआ होता। गुर्दे ही सोडियम की क्रिया करवाते है जो नमक का स्वाद आने का कारण है।
- कान के अंदर का हिस्सा शरीर का एकलौता भाग है जो जन्म से पहले गर्भ के दौरान ही पूरी तरह विकसित हो जाता है।
- वैज्ञानिकों का मानना है कि बच्चों को जन्म से दो-तीन साल तक सपने नही आते।
- चीन में हर 40 सैकेंड में एक बच्चा जन्मजात दोष के साथ पैदा होता है।
- सन 1838 से 1960 के बीच खीचीं जाने वाली आधी से ज्यादा तस्वीरों नवजात शिशुओं की थी।
- अमेरिका के मिशीगन की एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है और तीनों की birth date है – 8/8/8, 9/9/9 और 10/10/10.
- हर 5 हज़ार में से एक बच्चा बंद मलद्वार (anus) के साथ पैदा होता है।
- छोटे बच्चों का दिमाग पूरे शरीर के गुलुकोश (Glucose) का 50 प्रतीशत उपयोग करता है, इसी कारण से छोटे बच्चे ज्यादा समय सोए रहते हैं।
- बालिग सिर्फ जीभ से ही स्वाद चख सकते हैं, पर नवजन्में बच्चे जीभ के सिवाए मुँह की हर साइड से स्वाद महसूस कर सकते हैं।
- नवजात शिशू कुछ हफ्तों तक हर 20 मिनट में एक बार पिशाब करता है जबकि 6 महीने का होने तक लगभग हर घंटे में एक बार।
- अगर किसी बच्चे का पेट पूरा भरा हो, और उसे और खाने के लिए दिया जाए तो वह दाएं-बाएं सिर हिलाकर ना कहता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मनुष्यों में सिर हिलाकर ना कहनें की आदत यहीं से पैदा हुई है।
- मई महीने में जन्म लेने वाले बच्चों का वज़न बाकी के महीनों में जन्म लेने वाले बच्चों से अकसर 200 ग्राम ज्यादा होता है।
- 100 में से 4 जा 5 नवजन्में बच्चों के nipples से थोड़ा-थोड़ा दूध निकलता रहता है चाहे वह किसी भी लिंग का हो। इसका कारण होता है कि गर्भ अवस्था के दौरान मां के हारमोनस का ज्यादा रिस जाना।
- नवजात शिशु का सिर पूरे शरीर का एक चौथाई हिस्सा होता है। बालिग होने पर सिर पूरे शरीर का आठवां हिस्सा ही रह जाता है।
- जन्म के समय बच्चे के दिल की धड़कन 180 बार प्रति मिनट होती है। जन्म के कुछ समय पश्चात यह 140 बार प्रति मिनट और एक साल का होने पर 115 बार प्रति मिनट रह जाती है। बालिगों के दिल की औसतन धड़कन 72 बार प्रति मिनट होती है।
- बच्चे सात महीने की आयु तक एक ही समय पर सांस ले सकते है और खा सकते है, जबकि बड़े ऐसा नही कर सकते।