दवाइयां इंसान के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा, जानें इससे जुड़ी हैरान करने वाली अनजानी बातें

By: Ankur Fri, 16 Aug 2019 07:24:08

दवाइयां इंसान के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा, जानें इससे जुड़ी हैरान करने वाली अनजानी बातें

वर्तमान समय की जीवनशैली में दवाइयों का बड़ा महत्व माना जाता हैं क्योंकि आजकल व्यक्ति जब भी थोडा सा बीमार होता है तो कोई दवाई खाना पसंद करता हैं जो कि बेहद ही नुकसानदायक होती है। कभीकभार तो व्यक्ति जल्दबाजी में कोई सी भी दवाई खा लेता हैं जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि आपको दवाई से जुड़ी पूरी जानकारी हो। इसलिए आज हम आपके लिए दवाई के पत्तों पर पाए जाने वाले सभी संकेतों से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगी।

facts,amazing facts,interesting facts,medicines strip,fact related to medicines strip ,फैक्ट्स, रोचक तथ्य, मजेदार तथ्य, दवाई के पत्तों से जुड़े फैक्ट्स, दवाई के पत्तों के अनसुने सच

- दवाइयों के पत्तों पर बनी लाल रंग की पट्टी का मतलब होता है कि डॉक्टर के पर्चे के बिना उस दवाई को ना तो बेचा जा सकता है और ना ही डॉक्टर की सलाह के बिना उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। एंटीबायोटिक दवाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल रोकने के लिए ही दवाइयों पर लाल रंग की पट्टी लगाई जाती है।

- दवाइयों के जिन पत्तों पर NRx लिखा होता है, उसका मतलब होता है कि उस दवाई को लेने की सलाह सिर्फ वहीं डॉक्टर दे सकते हैं, जिन्हें नशीली दवाओं का लाइसेंस प्राप्त है।

facts,amazing facts,interesting facts,medicines strip,fact related to medicines strip ,फैक्ट्स, रोचक तथ्य, मजेदार तथ्य, दवाई के पत्तों से जुड़े फैक्ट्स, दवाई के पत्तों के अनसुने सच

- कुछ दवाइयों के पत्तों पर Rx लिखा होता है, जिसका मतलब होता है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए।

- कुछ दवाइयों के पत्तों पर XRx भी लिखा होता है और इसका मतलब होता है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर के पास से ही लिया जा सकता है। इस दवा को डॉक्टर सीधे मरीज को दे सकता है। मरीज इसे किसी मेडिकल स्टोर से नही खरीद सकता है, भले ही उसके पास डॉक्टर द्वारा लिखी पर्ची ही क्यों न हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com