अनोखा जनरेटर जिसमें पानी की एक बूंद से जलेंगे 100 एलईडी बल्ब
By: Ankur Thu, 13 Feb 2020 09:25:52
आज का दौर तकनिकी और विकास का दौर हैं जिसमें कई ऐसे नए-नए आविष्कार देखने को मिलते हैं जो चौंकाने वाले काम करते हैं। ऐसा ही एक अविष्कार यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया जिन्होने एक ऐसा जेनरेटर बनाया है, जो बारिश की एक बूंद पानी से इतनी बिजली बनाएगा कि 100 एलईडी बल्ब को जल सकें। जी हां, यह सुनने में आपको भले ही आश्चर्यजनक लग रहा हो, लेकिन यह बिल्कुल सच है। इस शोध को जर्नल नेचर के नवीनतम अंक में प्रकाशित किया गया है।
हांगकांग विश्वविद्यालय के इंजीनियर और प्रोफेसर जुआनकाई वांग के मुताबिक, इस जनरेटर के जरिये 15 सेंटीमीटर की ऊंचाई से पानी की 100 माइक्रोलीटर की एक बूंद से 140 वोल्ट ऊर्जा का उत्पादन हो सकता है। बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, जिसमें अब उन्हें सफलता मिली है।
प्रोफेसर जुआनकाई वांग के मुताबिक, इस जनरेटर में दो इलेक्ट्रोड होंगे, जिसमें से एक एल्युमिनियम और दूसरा पॉलीटेट्राफ्लूरोएथिलीन कोटेड इंडियम टिन ऑक्साइड से बना होगा। दरअसल, पॉलीटेट्राफ्लूरोएथिलीन इलेक्ट्रोड का उपयोग अधिक स्थायी होता है और जब इसपर बारिश की बूंदें पड़ेंगी तो इससे बिजली उत्पन्न होगी। इससे ऊर्जा का उत्पादन भी अधिक से अधिक हो सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जनरेटर उच्च क्षमता वाला है और यह एक बार में अपनी क्षमता से कई गुना अधिक ऊर्जा का उत्पादन करने में सक्षम है। इस जनरेटर से आने वाले समय में बारिश के पानी का भी भरपूर इस्तेमाल हो सकेगा और साथ ही साथ बिजली उत्पादन की क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है, जिससे दुनिया का फायदा हो।