मर्दों का स्टाइलिश दाढ़ी रखना, बन सकता है उनकी सजा का कारण
By: Ankur Mundra Sat, 13 Oct 2018 3:46:29
आज का युवा समय के साथ कई फैशन अपनाता जा रहा हैं। ऐसा ही एक फैशन का चलन पुरुषों में है जो कि स्टाइलिश दाढ़ी अर्थात बियर्ड के रूप में जाना जाता हैं। आजकल नए-नए स्टाइल में दाढ़ी के शेप रखे जाते हैं, जो आप अपने मन-मुताबिक रख सकते हैं। लेकिन एक जगह ऐसी है जहाँ आपका स्टाइलिश दाढ़ी रखना सजा का कारण बन सकता हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
पाकिस्तान के डेरा गाजी खान जिला परिषद ने युवकों की दाढ़ी को लेकर अजीब आदेश पारित हुआ है जिसे लोगों को मानना ही है। इस आदेश में ये कहा गया है कि फ्रेंच कट और गोटी जैसा स्टाइल नहीं रखा जायेगा। दाढ़ी के इन आकारों पर परिषद् ने रोक लगा दी है। इन आकार को उन्होंने इस्लाम के विरुद्ध माना है।
प्रस्ताव पेश करने वाले आसिफ खोसा के अनुसार, लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने की आवश्यकता है। आज के युवा इन दिनों फैशन के नाम पर दाढ़ी को लुक देते हैं, जो कि इस्लाम की सीख के विरुद्ध है। इसी पर रोक लगाने के ये आदेश दिए हैं जिससे उनकी दाढ़ी का मज़ाक ना उड़े।