गोरिल्ला पर चढ़ा सेल्फी का बुखार, देने लगे इंसानों की तरह पोज, तस्वीरें
By: Priyanka Maheshwari Wed, 24 Apr 2019 08:37:27
सेल्फी का बुखार इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें दो गोरिल्ला पैरों पर खड़े होकर पार्क रेंजर के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। वो बिलकुल इंसानों की तरह खड़े हैं और फोटो क्लिक करा रहे हैं। खास बात ये है कि वो पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि गोरिल्ला को सेल्फी लेने की आदत है और वह इंसानों की तरह पोज देना भी जानता है। इन्टरनेट पर इन तस्वीरों ने धमाल मचाया हुआ है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हर कोई इस तस्वीर को शेयर कर रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इस फोटो को 42 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। विरुंगा नेशनल पार्क ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बताया कि ये फोटो बिलकुर रियल है। उन्होंने कहा- 'ये महिला गोरिल्ला कमाल की एक्टिंग करती हैं। उनके सामने कैमरा आ जाए तो पोज देती हैं। उनके लिए दो पैर पर खड़े होकर फोटो क्लिक कराना कोई बड़ी चीज नहीं है।' नेशनल पार्क के डेप्यूटी डायरेक्टर मुरानुम्वे ने बताया- 'ये गोरिल्ला इंसान की तरह खड़े हैं। ऐसे जैसे कोई जवान झंडे को सैल्यूट मार रहा हो।' मुरानुम्वे ने न्यूज प्रोग्राम में बताया कि गोरिल्ला ऐसे अचानक खड़े नहीं होते। उन्होंने कहा- 'जब वो ज्यादा उत्सुक होते हैं तो खड़े हो जाते हैं और जो उनको देखना है वो देखकर ही रहते हैं।'
Is it just me or is that just 3 gorillas taking a selfie pic.twitter.com/U87OX0GSao
— ben.shapiros.dad (@DadShapiros) April 21, 2019
वीरूंगा पार्क की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यहां करीब 600 रेंजर्स काम करते हैं। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती गजब की है। वाइल्ड लाइफ खूबसूरती को कायम रखने के लिए 600 रेंजर्स दिन-रात अपनी जान दांव पर लगाकर काम करते हैं और जानवरों की सुरक्षा करते हैं। यहां के सुरक्षा गार्ड का जानवरों से दोस्ताना संबंध है। इस तस्वीर को भी 'The Elite Anti Poaching Units And Combat Trackers' के फेसबुक पेज पर डाला गया था। ये तस्वीर वहां से ही वायरल हुई है।