ब्रिटेन : डोनाल्ड ट्रम्प के विरोध में बनाया बोलने वाला रोबोट, करेगा यह काम

By: Pinki Tue, 21 May 2019 5:29:14

ब्रिटेन : डोनाल्ड ट्रम्प के विरोध में बनाया बोलने वाला रोबोट, करेगा यह काम

डोनाल्ड ट्रम्प जून के पहले हफ्ते में ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले हैं। ट्रम्प 3 से 5 जून तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे। वहां वे प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प के ब्रिटेन दौरे के खिलाफ विरोधियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. बता दे, पिछली गर्मियों में भी ट्रम्प ब्रिटेन गए थे। उस दौरान एक बेबी बलून के जरिए विरोध प्रदर्शन किया गया था। वही इस बार ट्रम्प का 16 फीट का बोलने वाला रोबोट बनवाया गया है। इसमें ट्रम्प को गोल्डन टॉयलेट में बैठा दिखाया गया है। रोबोट बनवाने वाले लीसम फिलाडेल्फिया में रहते हैं और चीन की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। यह कंपनी जू और म्यूजियम में रखने के लिए डायनासोर के मॉडल्स बनाती है। ट्रम्प के रोबोट को बनवाने के लिए एक डॉन लीसम ने ही 25 हजार डॉलर (करीब साढ़े 17 लाख रुपए) दिए हैं। यह रोबोट ट्रम्प द्वारा अक्सर बोले जाने वाले वाक्यों को दोहराएगा मसलन, ‘‘मैं सधा हुआ बुद्धिमान हूं’’, ‘‘कोई रुकावट नहीं।’’

donald trump,talking robot,uk,us,protest,sat on a toilet,weird story ,डोनाल्ड ट्रम्प,ब्रिटेन,डोनाल्ड ट्रम्प का रोबोट,अजब गजब खबरे हिंदी में

लीसम कहते हैं- मैं ट्रम्प का समर्थन नहीं कर सकता। मैंने कुछ मजाकिया अंदाज में करने का फैसला किया। हमने सोचा कि अगर 60 फीट का डायनासोर बनाया जा सकता तो 16 फीट के ट्रम्प के रोबोट को भी टॉयलेट सीट पर बैठा दिखाया जा सकता है। यह (टॉयलेट) वह जगह है जहां ट्रम्प दिन का ज्यादातर वक्त गुजारते हैं और वहीं से उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ विचार आते हैं। हालांकि, लीसम ने साफ किया कि वे ब्रिटेन के किसी भी प्रदर्शकारी समूह से नहीं जुड़े हैं।

donald trump,talking robot,uk,us,protest,sat on a toilet,weird story ,डोनाल्ड ट्रम्प,ब्रिटेन,डोनाल्ड ट्रम्प का रोबोट,अजब गजब खबरे हिंदी में

लीसम के मुताबिक, ‘‘जब हमने रोबोट बनाया तो मेरे साथियों ने कहा कि कहीं हमें जेल न हो जाए। मौत की सजा न हो जाए। मैंने समझाया कि यह उन कुछ चीजों में से एक है जो हम अमेरिका में भी कर सकते हैं।’’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com