39 साल पुरानी बराक ओबामा की बास्केटबॉल जर्सी 85 लाख रु. में बिकी
By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Aug 2019 4:36:25
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की 23 नंबर की बास्केटबॉल जर्सी रविवार को ऑक्शन की गई। इस जर्सी को ओबामा ने 1978 से 1979 के बीच 18 साल की उम्र में स्कूल में पहना था। बिकने से पहले जर्सी की कीमत 100000 लाख डॉलर थी। इसके लिए करीब 27 बोलियां लगाई गईं और इसे अमेरिकी और खेल कलाकृतियों के संग्रहकर्ता ने 85.40 लाख रुपए (120000 अमेरिकी डॉलर) में खरीद ली। हालांकि, उसने नाम का खुलासा नहीं किया। ओबामा ने इसे हवाई के पुनाहौ हाई स्कूल में सीनियर थे, तब पहना था।
Before he was @POTUS44, @BarackObama was number 23 at @PunahouSchool - his old basketball jersey from 1979 just netted $120,000 at auction 🏀 @KITV4 >> https://t.co/QJepfYYUlx
— Tom George (@TheTomGeorge) August 18, 2019
पूर्व राष्ट्रपति का बास्केटबॉल बेहद पसंदीदा खेल रहा है। वह व्हाइट हाउस में भी अपने स्टाफ, सेलिब्रिटीज और रिश्तेदारों के साथ अपने कार्यकाल के दौरान कई बार इस खेल को खेलते देखे गए। इस जर्सी को उनके स्कूल के जूनियर 55 साल के पीटर नोबल ने ऑक्शन के लिए रखा था। पीटर नोबल पुनाहौ हाई स्कूल में ओबामा से तीन ग्रेड पीछे थे। पीटर भी हाई स्कूल बास्केटबॉल टीम के हिस्सा रहे और उन्होंने इस 23 नंबर की जर्सी को पहना। ऐसा बताया जा रहा है कि वे ऑक्शन में मिली राशि का कुछ हिस्सा स्कूल को दान देंगे।