फ्लाइट में बैठना एक मोटे व्यक्ति को पड़ा महंगा, पडोसी यात्री को देना पड़ा हर्जाना
By: Ankur Fri, 29 Mar 2019 06:24:35
आपने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बस, ट्रेन या फ्लाइट का सफ़र तो किया ही होगा और इस सफ़र के दौरान कभी ना कभी तो आपकी पास वाली सीट पर कोई मोटा व्यक्ति बैठा ही होगा और उसकी वजह से आपको परेशानी उठानी पड़ी होगी। लेकिन क्या आपने कभी इस परेशानी के लिए उससे हर्जाना माँगा हैं। ऐसी अनोखी घटना घटित हुई है एक फ्लाइट में जहाँ फ्लाइट में बैठना एक मोटे व्यक्ति को महंगा पड़ा और उसे पडोसी यात्री को हर्जाना देना पड़ा। तो आइये जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
एक व्यक्ति की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल मामला ये है कि एक मोटे व्यक्ति से उसके पड़ोसी यात्री ने इसलिए 9400 रुपये वसूल कर लिए क्योंकि वो उसके हिस्से की सीट पर बैठा था। जिससे उसको गुस्सा आ गया और उससे हर्जाना ले लिया।
ये खबर mirror.co.uk में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक टूरिस्ट ने Reddit पर अपना गुस्सा शेयर करते हुए लिखा कि फ्लाइट में यात्रा के दौरान वह 5 घंटे तक मोटे आदमी से दबकर रहा. इसलिए उसे हर्जाना मिलना चाहिए। इसके साथ ही लिखा कि मोटा व्यक्ति उसकी सीट के 1/3 हिस्सा पर बैठ गया था।
इसके चलते वो काफी असहज हो गया। इसके कुछ ही देर बाद मोटे व्यक्ति से कहा- सर, मुझे दुख है लेकिन ऐसा नहीं चल सकता। आप मेरी सीट को घेर रहे हैं। इतना ही नहीं इसके थोड़ी देर बाद उसने मोटे व्यक्ति से आधे किराए की डिमांड भी रख दी। इसके साथ ही लिका की वो खुद को धक्का देने की कोशिश कर रहा था।
इसके बाद उसने फ्लाईट के अंटेंडेंट को इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद उससे दूसरी सीट ओर बुक कराने के लिए कहा गया। हालांकि उस प्लाईट में ओर सीट खाली नहीं थी जिसके बाद अटेंडेंट को बुलाकर वहां बैठने के लिए 9 हजार रुपये मांगे। इसके बाद एक यूजर ने लिखा था कि आपने माहौल बनाकर उस व्यक्ति को अपमानित करके अपने किराए का हिस्सा मांगा।