तांत्रिक क्रियाओं के लिए प्रसिद्ध है ये मंदिर, मिलता है भूत-प्रेत से छुटकारा
By: Ankur Mundra Mon, 01 Oct 2018 3:58:14
भारत देश को अपनी संस्कृति और उसके रीति-रिवाजों के लिए जाना जाता हैं। खासतौर पर मंदिरों से जुड़े पूजा-पाठ और विशेषता के लिए। देश में ऐसे कई मंदिर हैं जो उनके अनोखेपन के लिए जाने आते हैं। ऐसे में कई मंदिर ऐसे भी हैं जो अपनी तांत्रिक क्रियाओं के लिए प्रसिद्ध हैं और भक्त यहाँ भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए जाते हैं। आज हम आपके लिए देश के कुछ ऐसे ही मंदिर लेकर आए हैं जहां तांत्रिक क्रियाए की जाती हैं।
* काल भैरव मंदिर
यह मंदिर मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित है जो तंत्र क्रियाओं के लिए बहुत प्रसिद्ध है यहाँ कालभैरव की श्याम रंग की प्रतिमा विराजित है। इस मंदिर में सम्पूर्ण देश से तांत्रिक अपनी सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए आते है।
* एकलिंग मंदिर
यह मंदिर राजस्थान राज्य के उदयपुर शहर में स्थित है जो भगवान् शिव का प्रसिद्द मंदिर है। इस मंदिर में वह व्यक्ति भी आते है जो तंत्र साधना में विश्वास रखते है यहाँ आने वाले भक्तो की सभी कामना भगवान् शिव पूर्ण करते है।
* कालीघाट मंदिर
तंत्र क्रियाओं के लिए प्रसिद्ध माना जाने वाला कालीघाट मंदिर बंगाल के कोलकाता में स्थित है। इस मंदिर के विषय में कहा जाता है की सती दाह के समय माता सती की ऊँगली इस स्थान पर गिरी थी
* माता कामख्या मंदिर
यह मंदिर असम राज्य में स्थित एक प्रसिद्द शक्ति पीठ है। माता कामख्या के इस मंदिर की मान्यता है की यहाँ पर माता सती कि योनी का भाग गिरा था। यह मंदिर तांत्रिक क्रियाओं का गढ़ भी कहा जाता है जहाँ भक्त तंत्र-मन्त्र के माध्यम से अपनी समस्याओं को दूर करने आते है।