मजदूरी के 46 हजार रुपए नहीं मिलने पर पेंटर ने अपनाया अनोखा तरीका

By: Ankur Tue, 11 Feb 2020 09:56:10

मजदूरी के 46 हजार रुपए नहीं मिलने पर पेंटर ने अपनाया अनोखा तरीका

आपने अक्सर देखा होगा कि कई ऐसे मौके आते हैं जब लोग अपना काम निकलवा लेते हैं लेकिन काम का मेहनताना देने से कतराते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला इंग्लैंड के डर्बीशायर में जहां एक पेंटर ने एक बिल्डिंग को पेंट किया लेकिन उसे इस काम की मजदूरी नहीं मिली। ऐसे में पेंटर ने अनोखा तरीका अपनाते हुए मकान की दिवार पर मैसेज लिख डाला। पेंटर का आरोप है कि मकान का मालिक पेंट कराने के बाद उसकी मजदूरी नहीं दे रहा है। पैसे की मांग करने पर हमेशा आनाकानी करता है और कोई न कोई बहाना बना देता है। यह मैसेज उसने मकान के मालिक को सबक सिखाने के लिए लिखा है।

weird news,weird incident,angry message on building,painter not getting wages ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, बिल्डिंग पर मैसेज, पेंटर का मेहनताना

इस पेंटर का नाम डीन रीव्स है। डीन ने मकान मालिक के नाम को शामिल करते हुए घर की बाहरी दीवार पर लिखा है कि ' अगर आप अपना घर पेंट करवाना चाहते हैं तो टेरी (मकान मालिक का नाम) की तरह बिल्कुल न बनें, बिल दें, अब तो तुम जरूर बिल दोगे।' डीन रीव्स के मुताबिक उसे डर्बीशायर के बोलसोवर की नॉर्थ स्टार क्लब की दीवार को पेंटिंग का काम कुछ दिन पहले मिला था। मकान के मालिक ने पेंटिंग का काम देते हुए 500 पाउंड (यानी 46023 रुपए) देने का वादा किया था।

पेंटिंग के दौरान मकान का मालिक हर बार एक ही बात कहता था कि पैसे तभी मिलेंगे जब काम पूरा करोगे। डीन रीव्स के मुताबिक काम पूरा करने के लिए उसने एक हफ्ते लगातार बिना लंच ब्रेक का काम किया। मगर काम पूरा होते ही वो कोई न कोई और काम देकर बहाना बनाने लगा। हालांकि इस बारे में टेरी का कहना है कि उसे डीन के पैसे रखने का कोई इरादा नहीं था बल्कि मैं एग्रीमेंट के मुताबिक काम पूरा होने पर पैसे देने वाला था। टेरी ने ये भी बताया कि वो डीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी करने वाला है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com